Terrorists Furious With Operation All Out: खुफिया एजेंसियों ने आतंकियों की बड़ी साजिश का खुलासा किया है. आतंकी सुरक्षाबलों और उनके वाहनों को निशाना बनाने की फिराक में हैं.

Big Conspiracy Of Terrorists Exposed: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में Operation All Out से आतंकी बौखलाहट में हैं. आतंकवादी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूत्रों के हवाले से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों (Security Forces) के खिलाफ नापाक साजिश का खुलासा हुआ है. आतंकी सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला कर सकते हैं. इसके लिए खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है.
3 अज्ञात आतंकियों की मूवमेंट हुई ट्रैक
ज़ी न्यूज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि बांदीपुरा इलाके में 10 मई को 3 अज्ञात आतंकियों की मूवमेंट को ट्रैक किया गया है. आतंकी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं.
सुरक्षाबलों को निशाना बना सकते हैं आतंकी
30 अप्रैल को भी उर्दू बोलने वाले 2 पाकिस्तानी आतंकी और एक लोकल आतंकी, कुल मिलाकर 3 आतंकियों की लोकेशन बांदीपुरा इलाके में ट्रैक की गई थी. ये आतंकी सुरक्षाबलों, सुरक्षाबलों की गाड़ियों को और पिकेट्स को टारगेट कर सकते हैं.
कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग
गौरतलब है कि कश्मीर में टारगेट किलिंग भी की जा रही है. आज (शुक्रवार को) पुलवामा में आतंकी हमले में एक SPO शहीद हो गए. आतंकियों ने घर में घुसकर SPO को गोली मार दी, जिसके बाद उनको आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
बडगाम में कश्मीरी पंडित की हत्या
इससे पहले गुरुवार को बडगाम जिले में एक सरकारी कर्मचारी कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या कर दी गई थी. आतंकियों ने तहसील दफ्तर में उनको गोली मारी. इस घटना की वजह से कश्मीरी पंडित आक्रोश में हैं. बडगाम में राहुल भट्ट की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. राहुल भट्ट की मां ने दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की है.
गौरतलब है कि राहुल भट्ट की हत्या के खिलाफ प्रदर्शनकारियों पर बडगाम में पुलिस ने लाठीचार्ज किया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए.
No comments:
Post a Comment