बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूज़ा लम्बे वक़्त बाद फ़िल्मी दुनिया में वापसी कर रही हैं

जेनेलिया सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ जुडी रहती हैं, साथ ही अपनी कूल तसवीरें भी शेयर करती रहती हैं .

यूँ तो जेनेलिय पर हर लुक जंचता है, लेकिन डेनिम लुक में एक्ट्रेस कि रंगत खिल उठती है.

जेनेलिया अपने चुलबुले अंदाज और कातिलाना निगाहों से आए दिन लोगों का दिल चुरा लेती हैं.

सिंपल लुक में भी हॉटनेस का तड़का कैसे लगन आहोता है जेनेलिया ये बात अच्छे से जानती हैं.

लेटेस्ट तस्वीरों में जेनेलिया कि मदमस्त स्माइल देख कोई नहीं कह सकता कि वो 2 बच्चो कि माँ हैं .

जेनेलिया डिसूजा इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'मिस्टर मम्मी' को लेकर खबरों में छाई हुई हैं.
No comments:
Post a Comment