KKR के खिलाफ क्विंटन डी कॉक ने मात्र 70 गेंदों में 140 रनों की नाबाद पारी खेली है.अपनी इस पारी के दौरान दस चौके और दस छक्के लगाए हैं. (फोटो क्रेडिट:क्विंटन डी कॉक सोशल मीडिया)

वहीं. मैच में शतक बनाने के बाद स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी साशा ने अपनी चार महीने की बेटी कियारा को दोनों हाथों से हवा में ऊपर उठाकर चीयर किया. जिसके बाद उनका ये सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

उनकी बल्लेबाज़ी की तरह ही क्विंटन डी कॉक की पर्सनल लाइफ भी बेहद रोमांचक रही है. क्विंटन डी कॉक एक चीयरलीडर के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए थे. (फोटो क्रेडिट:क्विंटन डी कॉक सोशल मीडिया)

2012 में लॉयन्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में डी कॉक फिफ्टी बना कर टीम को जीत दिलाई थी. इस मैच में एक चीयर लीडर ने उन्हें मैच जीतने पर बधाई दी थी. उन्हें देखते ही डी कॉक को उनसे प्यार हो गया था. (फोटो क्रेडिट:क्विंटन डी कॉक सोशल मीडिया)

इस चीयर लीडर का नाम साशा हर्ले थे. जिसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर बात करनी शुरू कर दी थी. (फोटो क्रेडिट:क्विंटन डी कॉक सोशल मीडिया)

शुरुआत में वो अपने दिल की बात को साशा को नहीं कह पा रहे थे. हालांकि कुछ ही समय बाद डी कॉक ने साशा को प्रपोज कर दिया. (फोटो क्रेडिट:क्विंटन डी कॉक सोशल मीडिया)

जिसके बाद साल 2016 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. (फोटो क्रेडिट:क्विंटन डी कॉक सोशल मीडिया)

डी कॉक हाल में ही पिता भी बने हैं. उनकी बीती कियारा है. (फोटो क्रेडिट:क्विंटन डी कॉक सोशल मीडिया)
No comments:
Post a Comment