ना धूप, ना बारिश फिर क्यों प्राइवेट एयरपोर्ट पर छाते के पीछे छिपे Shahrukh Khan? कुछ तो है जिसकी पर्दादारी है! - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 24 May 2022

ना धूप, ना बारिश फिर क्यों प्राइवेट एयरपोर्ट पर छाते के पीछे छिपे Shahrukh Khan? कुछ तो है जिसकी पर्दादारी है!

 Shahrukh Khan News: सोमवार को शाहरुख खान प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए लेकिन जब वो यहां पहुंचे तो खुद को छाते में छिपाते दिखे. ऐसे में लोग अटकलें लगाने लगे हैं कि आखिर शाहरुख ने ऐसा क्यों किया....आखिर ऐसा क्या था जिसकी पर्दादारी थी. 

ना धूप, ना बारिश फिर क्यों प्राइवेट एयरपोर्ट पर छाते के पीछे छिपे Shahrukh Khan? कुछ तो है जिसकी पर्दादारी है!

Shahrukh Khan Latest News: आमतौर पर छाते का इस्तेमाल धूप या बारिश से बचने के लिए किया जाता है. लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में हम क्या कहें. यहां तो कुछ भी हो सकता है. सोमवार को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) प्राइवेट एयरपोर्ट पर पहुंचे लेकिन उनकी एक भी तस्वीर पैपराजी क्लिक नहीं कर सके. करते भी कैसे...भई, शाहरुख खान छाते के पीछे जो छिप गए थे. हैरानी की बात तो ये कि ना वहां धूप थी और ना ही बारिश फिर भला ऐसा क्या था जिसकी पर्दादारी थी?   

क्या छिपा रहे थे नया लुक

वैसे ये कोई पहली दफा नहीं जब शाहरुख खान यूं कैमरों से बचते दिखे हों. इससे पहले कई मौकों पर शाहरुख ये कर चुके हैं. वहीं इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म डंकी के लिए नया लुक अपनाया है और इस लुक को वो मीडिया के सामने फिलहाल रिवील नहीं करना चाहते. यही कारण है कि उनका नया लुक रिवील ना हो उन्होंने छाते की मदद ली. इस दौरान उनका स्टाफ और एयरपोर्ट की सिक्योरिट उन्हें मीडिया के कैमरों से बचाते दिखे थे. 

ये हैं आने वाली फिल्में

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म है पठान. जिसके लिए बॉलीवुड के बादशाह ने काफी अलग लुक रखा. वहीं अब वो लुक रिवील हो चुका है. फिल्म अगले साल रिलीज होगी जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे सितारे भी होंगे. वहीं पठान के अलावा कुछ समय पहले ही शाहरुख ने अगली फिल्म का भी ऐलान कर दिया है वो राजकुमार हिरानी की डंकी में दिखेंगे. फिल्म कैसी होगी, क्या कहानी होगी, शाहरुख खान का लुक व रोल कैसा होगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन ये प्रोजेक्ट काफी दिलचस्प होने वाला है. क्योंकि 4 साल के बाद वापसी करने जा रहे शाहरुख खान इस बार पूरी तैयारी के साथ लौट रहे हैं वहीं उनके फैंस भी उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.   

No comments:

Post a Comment