UP Alcohol Ban: यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) राज्य के विकास के लिए नई-नई योजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने यूपी के धार्मिक स्थलों को पावन रखने के लिए वहां पर शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगा दी है. चलिए बताते हैं आपको कि किन-किन शहरों में मांस-मदिरा बेचने पर प्रतिबंध लग चुका है.

वहीं सीतापुर के नैमिषारण्य में भी सरकार ने शराब पर बैन लगा दिया है. बता दें कि ये एक प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ स्थल है.

गंगा-यमुना के संगम वाले प्रयागराज में भी सरकार ने शराब पर ऐसे ही प्रतिबंध लगा रखे हैं. दरअसल यहां भी कोई धार्मिक स्थलों के पास मांस और शराब नहीं बेच सकता है. बता दें कि ये शहर पहले इलाहाबाद नाम से जाना जाता था.

रामलला की जन्मभूमि अयोध्या में भी धार्मिक स्थलों के पास शराब और मीट बेचने पर बैन लगाया गया है. बता दें कि यहां पर अनेकों धार्मिक स्थल हैं.

मथुरा के अलावा यूपी की सांस्कृतिक नगरी कही जानी वाली वाराणसी में भी सरकार ने धार्मिक स्थलों के पास शराब पर बेचने पर पाबंदी लगा दी है. सीएम योगी ने अफसरों को सख्त आदेश दिए हुए है कि यहां पर काशी विश्वनाथ मंदिर के एक किलोमीटर के दायरे में शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए.

यूपी की कृष्ण नगरी मथुरा में योगी सरकार ने मांस और शराब दोनों पर रोक लगा दी है. ये फैसला सरकार ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए लिया है.

यूपी के देवबंद शहर इस्लामी शिक्षा और दर्शन के प्रचार-प्रसार के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. इसलिए यहां पर सभी धार्मिक स्थलों के पास मांस-मदिरा बेचने और खरीदने पर बैन लगाया हुआ है.
No comments:
Post a Comment