गर्मियों के मौसम सबसे बड़ी मूसीबत होती है कि तैयार होकर इतनी गर्मी में पार्टी कैसे एन्जवाॅय करें. मेहमानों के साथ कपल का भी बूरा हाल हो जाता है. इसलिए आज हम आपको शादी के लिए कुढ ऐसे फेमस और खूबसूरत वैडिंग डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी पूरी टेंशन खत्म हो जाएगी.

आपने अगर माउंटेन वेडिंग के बारे में नहीं सोचा तो अब सोच लीजिए. जी हां, शिमला सबसे प्रमुख पहाड़ी जगहों में से एक है. यहां की खूबसूरत वादियों में शादी करना आपकी शादी को यादगार बना देगा.

अगर आपने शादी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में ही की है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है. आपको हनीमून डेस्टिनेशन की तलाश करने की जरूरत नहीं है.

अगर आप किसी शांत जगह की तलाश में हैं तो ऋषिकेश सबसे आदर्श जगह हैं. हिमालय की तलहटी में स्थित ऋषिकेश एक शांत और सुंदर स्थान है, जो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट है।

हमेशा से ही एक कपल गोवा में शादी करना चाहता है और अगर यही पर उसकी शादी हो जाए तो क्या ही कहने. समंदर किनारे शादी होना किसी अनोखे नजारे से कम नहीं होगा.

केरल अपने शांत बैकवॉटर और खूबसूरत समुद्र तट के कारण दुनियाभर में सबसे फेमस है. यह जगह शादी के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है.
No comments:
Post a Comment