एक्ट्रेस हमेशा नए लुक में दिखना पसंद करती हैं, लेकिन कई बार ये नया लुक फैन्स में क्यूरोसिटी भी पैदा कर देता है. कुछ ऐसा ही गीता कपूर से लेकर सपना चौधरी के साथ तक हो चुकी है जब इन्होंने मांग में सिंदूर भरकर तस्वीरें शेयर कर खलबली मचा दी थी.
![Actress Come In Front Of Camera In Sindoor: इन अभिनेत्रियों ने अचानक से सिंदूर भरकर सबको दिया था चौंका, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/788dd2a042d0d4fe34a27de4e3a35ddb151b3.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
सपना चौधरी यूं तो बेहद खूबसूरत हैं और उन्हें किसी मेकअप या दिखावे की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्होंने मांग में सिंदूर भरकर ये तस्वीर शेयर की थी.
![Actress Come In Front Of Camera In Sindoor: इन अभिनेत्रियों ने अचानक से सिंदूर भरकर सबको दिया था चौंका, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/23396490c83b62682055867d022542ef2b317.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
आइटम गर्ल राखी सावंत तो अपनी शादी की घोषणा भी कर चुकी हैं, लेकिन उनके पति अभी तक सामने नहीं आए हैं. ये तस्वीर शेयर कर राखी ने फैन्स को बताया था कि उनका पति से झगड़ा तक भी हो चुका है.
![Actress Come In Front Of Camera In Sindoor: इन अभिनेत्रियों ने अचानक से सिंदूर भरकर सबको दिया था चौंका, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/61ca1fae36190a4a03b677d0386997fa68e56.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार आम्रपाली दुबे अक्सर ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखती हैं. ये तस्वीर प्रयागराज की है. यहां पर एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आशिकी’ की शूटिंग कर रही थी. सेट से सामने आई इस तस्वीर को देखने के बाद सभी को लगने लगा था कि उन्होंने सचमुच में शादी कर ली है.
![Actress Come In Front Of Camera In Sindoor: इन अभिनेत्रियों ने अचानक से सिंदूर भरकर सबको दिया था चौंका, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/b4bd2ee84f1423f98ebc905afdbe07b15bd74.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
अंकिता लोखंडे ने फिल्म बागी 3 की सक्सेस के बाद ये तस्वीर शेयर कर सबको चौंका दिया था. सबको लगने लगा था कि अंकिता ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है और किसी को कानों-कान इसकी खबर नहीं है.
![Actress Come In Front Of Camera In Sindoor: इन अभिनेत्रियों ने अचानक से सिंदूर भरकर सबको दिया था चौंका, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/b8f061d38070aff0e1b6ab9bcbddc26bb1752.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
गीता कपूर ने ये तस्वीर कुछ दिन पहले ही शेयर की थी. गीता की इस तस्वीर ने खलबली मचा दी थी. फैन्स उनसे पूछने लगे थे कि क्या उन्होंने शादी कर ली है. हालांकि उन्होंने इस साफ इनकार कर दिया.
No comments:
Post a Comment