Anupama में बोरिंग ट्रैक देख फूटा फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर सुना रहे खरी-खोटी - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Friday, 3 June 2022

Anupama में बोरिंग ट्रैक देख फूटा फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर सुना रहे खरी-खोटी

 

Anupama twist And Turn: स्टार प्लस के शो अनुपमा में आए दिन एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. इन दिनों अनुपमा और अनुज एक बच्ची को गोद लेने के चक्कर में नजर आ रहे हैं.

Netizens Slams Star Plus Show Anupama: स्टार प्लस (Star Plus) के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama)  में हाल ही में अनुज कपाडिया (Anuj Kapadia) और अनुपमा (Anupama) की शादी का ट्रैक दिखाया गया. अब शादी का ट्रैक खत्म होते ही फिर से मेकर्स ने वही घिसी-पिटी कहानी दिखानी शुरू कर दी है. इन दिनों शो में अनुपमा (Anupama) और अनुज (Anuj) मुंबई हनीमून मनाने गए हैं. शो में अनुज और अनुपमा (Anupama) बचकानी बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच दोनों एक बच्ची को गोद लेने का भी फैसला करते हैं. दर्शक इस सीरियल में अब कुछ धमाकेदार ट्विस्ट देखने की ख्वाहिश जता रहे हैं. हालांकि दर्शकों की इस ख्वाहिश को मेकर्स पूरी करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं. कहीं ना कहीं यही वजह है कि इस सीरियल की लगातार सोशल मीडिया पर फजीहत हो रही है.

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के फैंस अप सोशल मीडिया पर मेकर्स की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग यही कह रहे हैं कि मेकर्स घुमा- फिराकर अनुपमा (Anupama) का बचकाना अंदाज दिखाकर बोर करने से बिल्कुल भी बाज नहीं आते हैं. मालूम हो अनुपमा (Anupama Latest Episode) के लेटेस्ट एपिसोड में देखेने को मिला कि  अनुज ने अनुपमा (Anupama) से पूछा कि क्या-क्या होता है हनीमून पर? दोनों इसके बाद बच्चा गोद लेने की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. लोग इस एपिसोड को देखने के बाद यही कहते हुए नजर आ रहे हैं कि एक ओर शो में प्रोगेसिव सोच दिखाने की कोशिश की जा रही है.

तो वहीं दूसरी तरफ शो में बचकाना और बोरिंग ट्रैक भी दिखाया जा रहा है. काफी महीनों से अनुपमा (Anupama) स्टार प्लस का टॉप शो बना हुआ है, इतना ही नहीं बल्कि टीआरपी (TRP) के मामले में भी काफी आगे रहती है. लेकिन पिछले कुछ समय से शो के ट्रैक को लेकर बीच-बीच में दर्शक नाराज होते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. हालांकि मेकर्स (Anumapa Makers) भी दर्शकों की बातों पर अमल करते हैं और समय-समय पर शो में एक ना एक नया ट्विस्ट एड करते रहते हैं. 

No comments:

Post a Comment