Congress Leader Demand Namaz on Charminar: हैदराबाद के कांग्रेस नेता ने उगला जहर, कहा- हम देश को हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देंगे - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday, 1 June 2022

Congress Leader Demand Namaz on Charminar: हैदराबाद के कांग्रेस नेता ने उगला जहर, कहा- हम देश को हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देंगे

 

Congress Leader Demand Namaz on Charminar:देश में अब ज्ञानवापी, मथुरा के बाद हैदराबाद की चारमीनार का मुद्दा भी उठ खड़ा हुआ है. मुस्लिम समाज के लोगों ने चारमीनार पर नमाज अता करने का अधिकार देने की मांग की है.

Congress Leader Demand Namaz on Charminar: हैदराबाद के कांग्रेस नेता ने उगला जहर, कहा- हम देश को हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देंगे

Congress Leader Rashid Khan Demand Namaz on Charminar: देश में ज्ञानवापी, मथुरा और कुतुब मीनार का मसला चल ही रहा है. इसी बीच अब हैदराबाद की चारमीनार का मुद्दा भी उठ खड़ा हुआ है. मुस्लिम समाज के लोगों ने चारमीनार पर नमाज अता करने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. अभियान को लीड कर रहे कांग्रेस नेता रशीद खान ने कहा कि जब तक वे चारमीनार को 'आजाद' नहीं करवा लेंगे, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.

ASI की ओर से संरक्षित हैरिटेज है चारमीनार

बता दें कि हैदाराबाद के पुराने इलाके में चारमीनार स्मारक बनी हुई है. इसका निर्माण निजाम काल में हुआ था. फिलहाल यह ASI की ओर से संरक्षित हैरिटेज स्मारक है. ज्ञानवापी और मथुरा मामले में हिंदू पक्ष की ओर से की जा रही मांग की देखा-देखी अब हैदराबाद के मुस्लिम समाज भी नमाज की मांग लेकर एकजुट हो रहे हैं. इस अभियान की अगुवाई कांग्रेस की तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव रशीद खान कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता ने नमाज के लिए शुरू किया अभियान

उन्होंने चारमीनार पर नमाज अता करने की मांग को लेकर हैदराबाद में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. रशीद खान ने लोगों को भड़काते हुए हिंदू समाज और कोर्ट के खिलाफ कई अपमानजनक बातें कही. रशीद खान ने कहा, 'ज्ञानवापी में लॉ एंड ऑर्डर का मसला कुछ नहीं रहेगा, क्लीन चिट मिलेगी. मेरा इत्तेफाक कोर्ट पर भी नहीं है. मैं कहता हूं कि मस्जिद को भी आबाद करो. जितने भी ये हिन्दू हैं, वे एक सोच बनाकर आगे बढ़ रहे हैं. उन्हें हिन्दू राष्ट्र बनाना. मै इसे अपनी जूती के नीचे रखता हूं. हम ऐसा नहीं होने देंगे.' 

हिंदुओं के खिलाफ किया विवादित कमेंट

रशीद खान यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा, 'यहां का कानून हम बदलने नहीं देंगे. आप मिट जाओगे. आज मथुरा में, ज्ञानवापी में ये सब जगह निशाने साध रहे हैं. बीजेपी-आरएसएस चाह रहे हैं कि महंगाई, ECONOMY के बारे में बात न कर के हिन्दू मस्जिद करते हैं. हम अमन चाहते है. रशीद खान हर जंग लड़ने के लिए तैयार हैं. मैं चार मीनार को जब तक आज़ाद नहीं करा देता, ईंट से ईंट बजा दूंगा.' 

बीजेपी ने जताई कड़ी आपत्ति

कांग्रेस नेता रशीद खान के इस भड़काऊ बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. पार्टी के नेता एन रामचंदर राव ने कहा कि कांग्रेस देश में सांप्रदायिक दंगे भड़काना चाहती है. उसके नेता जानबूझकर मुस्लिम समाज को भड़काने में लगे हैं. ऐसे लोगों पर लगाम कसी जानी चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

No comments:

Post a Comment