Congress On Rajya Sabha Election: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राज्यसभा चुनाव और शुक्रवार को हुई हिंसा पर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप भी लगाया है.
Adhir Ranjan Chowdhury: राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के नतीजों पर बात करते हुए कांग्रेस नेता (Congress Leader) अधीर रंजन चौधरी (Adheer Ranjan Chowdhury) ने कहा है कि बीजेपी (BJP) बहुमत स्थापित करना चाहती है इसलिए वो देश की संस्थाओं (Institutions) की कुर्बानी दे रही है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि राज्यसभा बड़ों का घर (Elders House) है, लेकिन बीजेपी अपना बहुमत स्थापित करना चाहती है और इसके लिए वो देश की संस्थाओं की कुर्बानी दे रही है. यही वजह है कि खरीद फरोख्त (Horse Trading) हो रही है. हम महाराष्ट्र और हरियाणा में स्थिति देख सकते हैं.
इसके अलावा उन्होंने पैगंबर मोहम्मद विवाद पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने बीजेपी से निलंबित नेता नुपूर शर्मा की टिप्पणी पर बात करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्ता हासिल करने के लिए टीएमसी और बीजेपी ने सांप्रदायिक तनाव फैलाया और नुपूर शर्मा पर भारत सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. स्थित तनावपूर्ण है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से गैर जिम्मादाराना टिप्पणी न करने की अपील की.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने जताई चिंता
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने राज्य में कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममती बनर्जी से इस समस्या से सख्ती से निपटने और कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है. दरअसल शुक्रवार को देश के कई हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने मिला. ये स्थिति पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के कई दिन बाद देखने को मिली.
राज्य में बिगड़ती स्थिति से चिंतित राज्यपाल धनकड़
राज्यपाल (Governor) ने ट्वीट (Tweet) करते हुए कहा कि राज्य में कानून और व्यवस्था (Law and Order) की बिगड़ती स्थिति से चिंतित हूं. मुख्यमंत्री (Chief Minister) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की पुलिस (Police) की निष्क्रियता कानून उल्लंघनकर्ताओं की आपराधिकता का दुर्भाग्यपूर्ण प्रदर्शन. ममता बनर्जी (Mamta Benarjee) से कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटने की अपील करता हूं.
No comments:
Post a Comment