Covid-19: फिर मंडराने लगा कोरोना का खतरा, दिल्ली में बढ़ा कोविड संक्रंमण तो मुंबई में 6 दिन में दोगुने हुए केस - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Thursday, 9 June 2022

Covid-19: फिर मंडराने लगा कोरोना का खतरा, दिल्ली में बढ़ा कोविड संक्रंमण तो मुंबई में 6 दिन में दोगुने हुए केस

 

Corona Cases Update: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. राजधानी दिल्ली में 8 जून को 550 मामले दर्ज किए गए, जबकि एक की मौत हुई है.

Corona Cases Update: भारत में एक बार फिर कोरोना (Corona) के मामले बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,337 नए मामले सामने आए और 7 लोगों की मौत हुई है. बड़ी बात यह है कि कल के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में 41 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

दिल्ली

राजधानी दिल्ली की बात करें को यहां भी संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में आज यानी 8 जून को 550 मामले दर्ज किए गए, जबकि एक की मौत हुई है. नए आंकड़े के साथ ही राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 2.84 फीसदी हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के कुल मामले 19,09,991 पहुंच गए हैं और अबतक 26,214 लोगों की जान जा चुकी है.  दिल्ली में 15 मई के बाद बुधवार को सबसे ज्यादा मामले आए हैं. 15 मई को 613 संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत था.

पिछले एक हफ्ते के आकड़ों को देखें तो हर दिन ये मामले बढ़ता ही जा रहे हैं. 7 जून को दिल्ली में कोरोना के 450 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 6 जून यानी सोमवार को कोविड-19 के 247 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर 3.47 फीसदी थी.  शहर में रविवार यानी 5 जून को कोविड-19 के 343 नये मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 1.91 फीसदी थी. 

मुंबई 

वहीं संक्रमण के मामले में सबसे ज्यादा आंकड़े छूने वाले शहरों में एक मुंबई में भी कोविड संक्रमितों के दर में इजाफा देखा गया है. यहां एक सप्ताह के भीतर रोगियों की संख्या दोगुनी हो गई है. मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 1,765 नये मामले दर्ज किए गए, जो 26 जनवरी के बाद से एक दिन में सर्वाधिक हैं. संक्रमण के कारण किसी भी मौत की सूचना नहीं मिली है. 

रिपोर्ट की माने तो मुंबई में 2 जून को कोरोना के 704 केस दर्ज हुए थे जो कि 7 जून को 1,242 तक पहुंच गया. यहां जून के पहले दिन से रोजाना दर्ज होने के वाले नए केस की संख्या 700 को भी पार कर गई. मुंबई में 4 जून को कोरोना संक्रमितों के 889 केस दर्ज किए गए. वहीं 5 जून को ये आंकड़ा बढ़कर 961 पर पहुंच गया. 7 जून को मरीजों की संख्या तीन अंक से बढ़कर चार अंक तक पहुंच गई है. 

No comments:

Post a Comment