फटी एड़ियों की परेशानी किसी भी मौसम में हो सकती है. गर्मी और बरसात के सीजन में कई लोगों की एड़ियां फटने लगती हैं. अगर आपकी भी एड़ियां गर्मियों में फट रही हैं, तो इसका इलाज कुछ घरेलू उपायों की मदद से की जा सकती है. आइए जानते हैं इसके कुछ असरदार घरेलू उपायों के बारे में- (Photo - Freepik)
फटी एड़ियों की समस्या को दूर करने के लिए रात में सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाएं. इससे आपकी एड़ियां सॉफ्ट और मुलायम होंगी. (Photo - Freepik)
शहद और एलोवेरा जेल को बराबर मात्रा में मिक्स करके एड़ियों पर लगाने से फटी एड़ियों की परेशानी कम होती है. (Photo - Freepik)
फटी एड़ियों की परेशानी को दूर करने के लिए सी-सॉल्ट और ओटमीट को मिक्स करके एड़ियों पर लगाएं. इससे फटी एड़ियों की समस्या दूर हो सकती है. (Photo - Freepik)
नींबू और चीनी को मिक्स करके एड़ियों पर स्क्रब करने से फटी एड़ियों की समस्या कम हो सकती है. (Photo - Freepik)
रात में सोने से पहले सरसों या फिर कोई भी तेल लगाने से फटी एड़ियों की परेशानी दूर होती है. (Photo - Freepik)
नारियल तेल एड़ियों पर लगाने से एड़ियों की खूबसूरती बढ़ेगी. (Photo - Freepik)
No comments:
Post a Comment