Delhi Police: रॉन्‍ग साइड से आ रही थी स्‍कूटी, ट्रैफिक खुलवाने गए पुलिसवाले को युवक-युवती ने बेरहमी से पीटा - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday, 8 June 2022

Delhi Police: रॉन्‍ग साइड से आ रही थी स्‍कूटी, ट्रैफिक खुलवाने गए पुलिसवाले को युवक-युवती ने बेरहमी से पीटा

 

Traffic Inspector Assault: दिल्ली में ट्रैफिक जाम खुलवाने के दौरान एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर की युवक-युवती ने जमकर पिटाई कर दी. युवक और युवती स्कूटी पर गलत साइड से आ रहे थे. रोकने के बाद युवती भड़क गई.

Delhi Police: रॉन्‍ग साइड से आ रही थी स्‍कूटी, ट्रैफिक खुलवाने गए पुलिसवाले को युवक-युवती ने बेरहमी से पीटा

Delhi Traffic Inspector Assault: राजधानी दिल्ली में एक युवक और युवती ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर (TI) की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद काफी हंगामा हो गया. दिल्ली पुलिस के ट्रैफिक इंस्पेक्टर देवली मोड़ पर ट्रैफिक खुलवाने के लिए गए थे.

सुबह का है मामला

जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली के देवली मोड़ में ट्रैफिक खुलवाने गए एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर को एक युवती और एक युवक ने बेरहमी से पीटा. दरअसल मामला सुबह 10 बजे का बताया जा रहा है. रॉन्ग साइड से आ रहे एक स्कूटी को रोकने बाद ये हंगामा शुरू होता है.

स्कूटी पर थे 3 लोग सवार

दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मी देवली मोड पर रॉन्ग साइड से आ रही स्कूटी सवार को रोकता है. उस पर 3 लोग भी सवार थे. ट्रैफिक इंस्पेक्टर के रोकने के बाद स्कूटी सवार लड़की भड़क जाती है. पहले तू तू-मैं मैं होता है फिर लड़की दिल्ली ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर हाथ छोड़ देती है, जिसके बाद हंगामा शुरू हो जाता है. 
WATCH VIDEO

No comments:

Post a Comment