IIFA Awards 2022 का आगाज हो चुका है. ऐसे में बॉलीवुड जगत से लेकर टीवी जगत तक के सेलेब्स अबू धाबी में इस इवेंट में चार चांद लगाने के लिए पहुंचे. इस इवेंट में सभी सितारे बहुत ही खूबसूरत लगे.
जैकलीन फर्नांडिस ने इस इवेंट में चार चांद लगा दी. एक्ट्रेस ने अपने मस्ती भरे अंदाज और सिजलिंग लुक ने महफिल लूट ली.
इस खास मौके पर जैकलीन फर्नांडिस ग्लिटरी हाई थाई स्लिट कोल्ड शोल्डर गाउन पहने हुए दिखाई दीं. वेवी हेयर के संग अपने लुक को पूरा किया.
IIFA अवॉर्ड 2022 के दौरान नोरा फतेही हाई थाई स्लिट ब्लू डीप नेक गाउन पहने नजर आईं, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं.
नोरा फतेही ने अपने लुक को रेड लिप्सटिक, ओपन हेयर और डायमंड नेकलेस के संग पूरा किया.
उर्वशी रौतेला इस इवेंट में फिशकट ऑरेंज गाउन पहने हुए नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को पोनी के संग पूरा किया.
मेकअप की बात करें तो उर्वशी रौतेला ने ग्लोसी मेकअप किया था, जिसमें वो बेहद ही स्टनिंग लग रही थीं.
No comments:
Post a Comment