Irfan Ka Cartoon: 'साल 2022 को घोषित कर देना चाहिए चुनाव वर्ष', देखें कैसे इरफान ने ली चुनावों को लेकर चुटकी - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 11 June 2022

Irfan Ka Cartoon: 'साल 2022 को घोषित कर देना चाहिए चुनाव वर्ष', देखें कैसे इरफान ने ली चुनावों को लेकर चुटकी

 

Irfan Ka Cartoon: देश में साल 2022 चुनावों के लिए काफी अहम माना जा सकता है. आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने साल 2022 के चुनावों पर कार्टून के जरिए चुटकी ली है. 

Irfan Ka Cartoon: देश में साल 2022 चुनावों के लिए काफी अहम माना जा सकता है. इस साल देश में विधानसभा चुनावों से लेकर राज्य सभा चुनाव हो चुके हैं और अब जुलाई महीने में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने साल 2022 के चुनावों पर कार्टून के जरिए चुटकी ली है. 

आइये देखते हैं क्या कहता है आज का कार्टून

इरफान के कार्टून में दो शख्स खड़े हैं जिनके हाथ में विधायकों को पोटली या बैग देखा जा सकता है. इस कार्टून को बनाते हुए इरफान ने लिखा है, "2022 को चुनाव वर्ष घोषित कर देना चाहिए... विधानसभा, राज्यसभा, अब राष्ट्रपति चुनाव, निगम..."

राज्यसभा चुनाव के परिणाम आए सामने

बता दें, देश के 4 राज्यों में राज्यसभा की 16 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम  आ गए हैं. राजस्थान से कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला को जीत हासिल हुई. जबकि बीजेपी के पूर्व मंत्री घनश्याम तिवारी ही राज्यसभा पहुंच सके. हरियाणा की दो सीट में बीजेपी ने एक सीट पर कब्जा कर लिया. दूसरी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को जीत मिली. 

18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव

वहीं, चुनाव आयोग ने देश में 16वें राष्ट्रपति के चुनाव का एलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा. वहीं इसके लिए 15 जून को अधिसूचना जारी होगी. 29 जून को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है. मतदान 18 जुलाई को होगा और मतगणना 21 जुलाई को होगी. 

No comments:

Post a Comment