
बॉलीवुड जगत में इन दिनों हर तरफ IIFA की धूम मची है. बॉलीवुड का हर नामी सितारा इस शाम को अपनी मौजूदगी से खुशनुमा बनाता दिख रहा है.

जैकलीन फर्नांडीज़ भी आईफा 2022 में खूबसूरत कली बन खिलती हुई नजर आ रही हैं.

स्लीक हेयर स्टाइल और मिनिमल मेकअप के साथ जैकलीन का IIFA लुक शानदार नजर आ रहा है.

तो वहीं इस रंगीन श्याम में जैकलीन फर्नांडीज ने पेस्टल शेड की डिजाइनर साड़ी पहन सबकी निगाहें अपनी ओर खींच ली हैं.

अबू धाबी में खूबसूरत फूलों के बीच फोटोशूट करवाते हुए जैकलीन ने किलर पोसेस दिए हैं.

साथ ही एक तस्वीर में जैकलीन ने अपनी बलखाती अदाओं का तड़का लगाते हुए सन किस्ड फोटो भी क्लिक करवाई है.

यूं तो इस श्याम में हर दुसरी हीरोइन सज धज कर पहुंची लेकिन जैकलीन फर्नांडीज की बात ही कुछ और है.
No comments:
Post a Comment