Kanpur Violence: कानपुर हिंसा पर सीएम योगी सख्त, उपद्रवियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट; चलेगा बुलडोजर - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 4 June 2022

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा पर सीएम योगी सख्त, उपद्रवियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट; चलेगा बुलडोजर

 

CM Yogi on Kanpur Violence: कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) मामले में सीएम योगी सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने शुक्रवार रात कानून व्यवस्था को लेकर जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. उन्होंने निर्देश दिए कि माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटें.

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा पर सीएम योगी सख्त, उपद्रवियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट; चलेगा बुलडोजर

CM Yogi on Kanpur Violence: कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि राज्य में कायम अमन-चैन के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए. उन्होंने शुक्रवार रात सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक करते हुए सख्त निर्देश दिए.

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

सीएम योगी ने निर्देश दिए कि माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटें. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने की प्रदेश के कानून व्यवस्था समीक्षा की. कानपुर में हुई घटना की पुलिस कमिश्नर से जानकारी लेते हुए दोषियों पर एफआईआर का आदेश दिया.

कानपुर में दो समुदायों में विवाद

गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों के विरोध में शुक्रवार को कानपुर शहर में जुमे की नमाज के बाद दुकानें बंद कराने के प्रयास के दौरान दो समुदायों के लोगों द्वारा एक-दूसरे पर पथराव और बम फेंके जाने के बाद वहां कुछ इलाकों में हिंसा हुई.

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिए निर्देश

शुक्रवार शाम गोरखपुर पहुंचे मुख्‍यमंत्री योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद किया और कहा कि मंत्री स्तरीय समूह आगामी 11 जून से फिर से मंडलीय और जिलों के दौरे पर जाएंगे और ये समूह इन बिंदुओं के साथ कानून-व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे कि किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी. शुक्रवार मध्यरात्रि को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि प्रदेश में कायम अमन-चैन के माहौल को खराब करने का प्रयास करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए. उन्होंने कानपुर नगर की घटना के संबंध में निर्देशित किया कि उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए और आवश्यकता होने पर वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए.

सड़कों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश

योगी ने कहा कि अनावश्यक बयानबाजी कर माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए. सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़कों पर धार्मिक गतिविधियां न आयोजित हों. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 10 जून तक सभी सड़कें अतिक्रमण मुक्त होनी चाहिए और अवैध टैम्पो स्टैंड हटा दिए जाएं. साथ ही बसों को भी उनके निर्धारित स्थान पर ही खड़ा कराया जाए.

No comments:

Post a Comment