90’s की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज भी अपनी खूबसूरती और अदाओं से फैंस के दिलों पर राज करती हैं. करिश्मा 47 साल की हैं. लेकिन इसके बावजूद खूबसूरती और फिटनेस के मामले में वो कई यंग एक्ट्रेस को भी मात देती हैं. करिश्मा के चेहरे का ग्लो और रौनक देख ऐसा लगता है जैसे बढ़ती उम्र के साथ उनकी खूबसूरती भी बढ़ती जा रही है.

करिश्मा इन दिनों फिल्मों में तो कम ही नजर आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिविटी खूब देखने को मिलती है. इंस्टाग्राम पर करिश्मा फैंस के साथ हमेशा ही अपनी फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं. फिलहाल करिश्मा अपनी एक लेटेस्ट फोटो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.

करिश्मा ने जो फोटो शेयर की हैं उसमें वह मेहंदी कलर के टॉप और ब्लैक पैंट में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक चश्मा लगाया है और खुले बालों में कैमरे के सामने पोज दे रही हैं. इस लुक में उन्होंने कई फोटोज शेयर की हैं. फोटो को शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा- Green Glaze. ताजगी और खूबसूरती से भरी करिश्मा की ये तस्वीरें देख फैंस का दिन बन गया.

वैसे तो करिश्मा पर हर लुक सूट करता है. 47 साल की उम्र के बावजूद भी करिश्मा हर तरह के अटायर को कैरी करती हैं. वेस्टर्न, बिकनी, ट्रेडिशनल से लेकर एथनिक में भी करिश्मा की खूबसूरती देख फैंस नजरें नहीं हटा पाते. करिश्मा की खूबसूरत तस्वीरों को देख यह कहना गलत नहीं होगा कि आज भी उनका जलवा कायम है.
No comments:
Post a Comment