1 जून को कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के बाद केके का हार्ट अटैक से निधन हो गया. केके का अंतिम संस्कार आज मुंबई के वर्सोवा श्मशान घाट में किया गया.
केके को अंतिम विदाई देने म्यूज़िक इंडस्ट्री के ढेर सारे स्टार्स पहुंचे. कबीर खान अपनी पत्नी मिनी माथुर के साथ केके के अंतिम दर्शन करने पहुंचे.
फेमस सिंगर पापोन भी अपने दोस्त केके को अंतिम विदाई देने पहुंचे.
हरिहरन ने नम आंखों से केके को अंतिम विदाई दी.हरिहरन की फोटोज़ सामने आई हैं जिनमें वो भावुक दिख रहे हैं.
जानेमाने सिंगर जावेद अली केके की अंतिम यात्रा में काफी उदास नज़र आए दोस्त के जाने की मायूसी जावेद अली के चेहरे पर पर केके को खोने का गम साफ नज़र आ रहा है.
केके के अंतिम दर्शन करने सुदेश भोसले भी पुहंचे.
केके की अंतिम यात्रा के दौरान अलका याग्निक भावुक नज़र आईं. उन्होंने इस दौरान मीडिया से कोई बातचीत नहीं की.
फिल्म अभिनेता हिमांश कोहली केके की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
No comments:
Post a Comment