पंजाबी सिंगर मीका सिंह का शो 'मीका दी वोटी' (Mika Di Vohti) 19 जून से शुरू होने वाला है. उससे पहले हम आपको मीका के शो के सेट की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं जिन्हें देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. तो ये है मीका का वो महल जहां उनका स्वंयवर होगा.

ये महल का वो चौराहा है जहां से शो की कंटेस्टेंट्स एंट्री लेंगी और महल के अंदर प्रवेश करेंगी.

महल का ये हिस्सा भी चौराहा के नाम से ही जाना जाता है जहां से चलकर लड़कियां अंदर जाएंगी. वैसे आपको बता दें कि मीका को शो इंडस्ट्री के जानेमाने सिंगर शान होस्ट कर रहे हैं.

ये महल के अंदर का एक आलीशान कमरा है जिसे 'महल का दिल' भी कहा जाता है. आप इस कमरे की खूबसूरती देखकर ही समझ गए होंगे कि इसे महल का दिल क्यों कहते हैं.

ये महल का वो कमरा है जहां मीका अपनी होने वाली दुल्हनियां से दिल की बात करेंगे. मसलन अगर मीका को एलिमिनेशन या किसी भी मसले से जुड़ी कोई बात करनी है तो मीका इस कमरे में करेंगे.
No comments:
Post a Comment