Satpura Tiger Reserve: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) एनीमल लवर हैं. वो अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर जानवरों को निहारने पहुंच जाती हैं. हाल ही में वो अपनी बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) के साथ मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) पहुंची थीं. वहां उन्होंने पांच दिन बिताएं. इस दौरान रवीना ने बहुत करीब से बाघ को देखा और फोटोशूट भी किया. इसके साथ ही रवीना राशा के साथ पास के आदिवासी गांव में पहुंची. इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं. डालिए इनपर एक नजर...

बता दें कि रवीना टंडन ने ये तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इसमें वो बेटी राशा थडानी के साथ नजर आ रही हैं.

तस्वीरों में राशा थडानी खूबसूरती के मामले में अपनी मां को भी टक्कर दे रही हैं. मां बेटी ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की हैं.

तस्वीरों शेयर करते हुए रवीना ने लिखा है, तब और अब, हम एक दूसरे के साथ हमेशा क्रेजी नजर आते हैं. इसके साथ ही रवीना ने कुछ सेल्फी भी पोस्ट की हैं जो कि सतपुड़ा के टाइगर रिजर्व की हैं.

रवीना टंडन और उनकी बेटी ने सतपुड़ा के खूबसूरत जंगलों की तारीफ की है.
No comments:
Post a Comment