Shahrukh Khan Films: शाहरूख खान के नाम होगा साल 2023, इन 3 फिल्मों से करने जा रहे हैं दमदार वापसी - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 4 June 2022

Shahrukh Khan Films: शाहरूख खान के नाम होगा साल 2023, इन 3 फिल्मों से करने जा रहे हैं दमदार वापसी

 

Shahrukh Khan Upcoming Films: लंबे अरसे से शाहरूख खान पर्दे से दूर चल रहे हैं. हालांकि साल 2023 में वो एक के बाद एक तीन धमाकेदार फिल्मों की सौगात लेकर आ रहे हैं. तो जानिए कौन सी हैं वो तीन फिल्में.

Shahrukh Khan Upcoming Films:  बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान लंबे अरसे से फिल्मी पर्दे से दूर चल रहे हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘ज़ीरो’ (Zero) साल 2018 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के बाद शाहरूख को पर्दे पर नहीं देखा गया. लेकिन, उनके फैंस उनकी फिल्मों के लिए काफी बेताब रहते हैं. हालांकि, अब उनके चाहने वालों की ये बेताबी साल 2023 में दूर हो जाएगी. क्योंकि शाहरूख एक के बाद तीन धमाकेदार फिल्मों से जोरदार वापसी करने जा रहे हैं. और इन फिल्मों से साल 2023 उनके नाम होगा.

पठान (Pathan)

लिस्ट में पहली फिल्म है पठान (Pathan). ये शाहरूख की मच-अवेटेड फिल्मों में से एक हैं. जिसमें शाहरूख खान का ज़ोरदार एक्शन देखने को मिलेगा. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नज़र आने वाले हैं. बता दें पठान साल 2023 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ होगी.

जवान (Jawan)

अगली फिल्म है ‘जवान’ (Jawan), जो एक एक्शन फिल्म होने वाली है. इसका टीज़र अभी हाल ही में सामने आया है. टीज़र में शाहरूख खान बिल्कुल एक अलग ही लुक में दिख रहे हैं, और उनके इस लुक ने उनके फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए. बता दें इस फिल्म को जाने माने डायरेक्टर एटली कुमार बना रहे हैं. शाहरूख की यह फिल्म 2 जून 2023 को पर्दे पर देखने को मिलेगी.

डंकी (Dunki)

आखिरी फिल्म है ‘डंकी’ (Dunki), जो साल 2023 में क्रिसमस के मौके पर आएगी. यह फिल्म बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही हैं. वहीं इस फिल्म में दर्शकों को शाहरूख खान की कॉमेडी देखने को मिलगी. तो यह थी शाहरूख खान की वो तीन फिल्मों जिससकी सौगात वो साल 2023 में अपने चाहने वालों के लिए लेकर आ रहे हैं. आप इसमें से उनकी कौन सी फिल्म देखने के लिए ज्यादा उत्सुक हैं?

No comments:

Post a Comment