Shahrukh khan in Brahmastra: ब्रह्मास्त्र में शाहरूख खान भी आने वाले हैं नज़र! क्या आपने टीज़र में उन्हें देखा? - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday, 1 June 2022

Shahrukh khan in Brahmastra: ब्रह्मास्त्र में शाहरूख खान भी आने वाले हैं नज़र! क्या आपने टीज़र में उन्हें देखा?

 

रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का टीज़र रिलीज़ हो चुका है. जिसके बाद शाहरूख खान के नाम की काफी चर्चा हो रही है. माना जा रहा है कि शाहरूख खान भी इस फिल्म में नज़र आने वाले हैं.

Shahrukh Khan in Brahmastra: 31 मई को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का नया टीज़र सामने आ चुका है. इस टीज़र से अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय का फर्स्ट लुक दर्शकों को देखने को मिला. टीज़र रिलीज़ होने के बाद इन सबके अलावा एक औऱ नाम काफी चर्चाओं में है. और वो नाम है बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख खान का.

जी हां, टीज़र के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पर ऐसी खबरें चल रही है कि इसमें शाहरूख खान भी हैं, और वो इस फिल्म में कैम्यो रोल करते नज़र आएगें. हालांकि इस बारे में मेकर्स की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है. तो फिर आखिर शाहरूख के नाम की चर्चा क्यों हो रही है. चलिए आपको बताते हैं.

Brahmastra को लेकर Shahrukh इसलिए हैं चर्चा में

दरअसल, टीज़र में एक लंबे बालों वाला शख्स है, जो हाथ में त्रिशूल लिए लाल रंग के चमकते हुए पत्थर के पास खड़ा है. उस शख्स के लंबे बाल और शरीर के बनावट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ऐसा कह रहे हैं कि वो शख्स कोई और नहीं बल्कि शाहरूख खान हैं.

 

इस रोल में आएगें नज़र

वैसे शाहरूख के 'ब्रह्मास्त्र' में होने को लेकर ऑफिशियल तौर पर कोई भी स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. लेकिन टीज़र के सामने आने के बाद उनके फिल्म में होने की चर्चा काफी जोरों शोरों पर है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि शाहरूख इस फिल्म में एक वैज्ञानिक का किरदार निभाते नज़र आएगें. और उनका 30 मिनट का कैम्यो रोल होगा. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो तभी साफ होगा जब इस बारे में मेकर्स का कोई बयान सामने आएगा.

No comments:

Post a Comment