SEC Meeting West Bengal BJP: बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश के क्षेत्रीय दलों पर तीखा हमला बोला.
BJP State Executive Committee Meeting: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पश्चिम बंगाल बीजेपी (BJP West Bengal) की राज्य कार्यकारिणी समिति (BJP State Executive Committee Meeting) की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि सभी क्षेत्रीय दल परिवारों द्वारा चलाए जा रहे हैं.
उन्होंने दावा किया है कि इंडियन कांग्रेस में राष्ट्रीय तो कुछ रह नहीं गया. इनके नेता भी लंदन से बोलते हैं. ये भाई बदन की पार्टी बन गई है. उन्होंने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि हम कांग्रेस मुक्त हो जाएंगे, कांग्रेस मुक्त तो छोड़ो, कांग्रेस लुप्त हो रही है. यहां चर्चा होती थी टेस्ट होबे न.
बिहार से चला गया लालू राज
जेपी नड्डा ने कहा कि आज से 20 साल पहले कोई सोचता तक नहीं था कि बिहार से लालू यादव का राज जाएगा, लेकिन वहां राजद को नेस्तनाबूद करके BJP आई है और पूरी ताकत के साथ आई है. वैक्सीनेशन के समय ममता जी क्या कह रही थीं. मनरेगा का तीन साल से हिसाब नहीं दिया. 3 करोड़ 87 लाख का पेमेंट ही नहीं हुआ. यह राज्य चल रहा है. कैसा राज्य है. ममता जी भी तीन साल से भूल गईं क्या.
यूपी और तेलंगाना पर तंज
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि तेलंगाना में एक जगह केसीआर दूसरी जगह दामाद खड़ा है. क्षेत्रीय पार्टी परिवारवादी पार्ठी बन गई है. उत्तर प्रदेश में कोई नही सोचता था कि मुलायम सिंह का राज जाएगा. आज वहां BJP ने सबको साफ कर दिया है. हर जगह BJP की सरकार बन रही है.
कौन सही पार्टी में है?
नड्डा बोले आने वाले समय में हम आंध्र प्रदेश में, तेलंगाना में और बहुत जल्द पश्चिम बंगाल में भी प्रजातांत्रिक तरीके से सरकार बनाएंगे. 40 साल पहले मेरे कांग्रेसी साथी मिलते थे तो मुझे कहते थे कि नड्डा जी तुम राजनीति नहीं जानते, यह अवसर की बात है, आप गलत पार्टी में सही व्यक्ति हैं. आज मैं उनसे मिलता हूं तो पूछता हूं कि who is in the right party?
No comments:
Post a Comment