Adil-Rakhi Sawant Breakup : आदिल दुर्रानी ने किया खुलासा, उन्होंने राखी को नहीं दिया कोई धोखा - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday, 20 July 2022

Adil-Rakhi Sawant Breakup : आदिल दुर्रानी ने किया खुलासा, उन्होंने राखी को नहीं दिया कोई धोखा

 

Adil Rakhi Breakup: आदिल और राखी के बीच सब कुछ ठीक है. इस बात की पुष्टि खुद आदिल ने की है.

Adil-Rakhi Sawant Breakup : अपनी कॉमेडी से सभी के दिलों पर राज करने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों दुबई बेस्ड बिजनसमैन आदिल दुर्रानी (Adil Khan Durrani)को डेट कर रही हैं. अभी हाल ही में राखी को देसी अंदाज में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया ज​हां वो काफी दुखी थीं. पैपराजी के पूछने पर उन्होंने बताया था कि आदिल ने उनसे मिलने से मना कर दिया जिसकी वजह से वो फ्लाइट में दो घंटे रोती रहीं. राखी की इस खबर के बाद उनके फैंस काफी दुखी थे कि कहीं उनका और आदिल का ब्रेकअप तो नहीं हो गया. 

तो आपको बता दूं कि आदिल और राखी के बीच सब कुछ ठीक है. इस बात की पुष्टि खुद आदिल ने की है. आदिल ने सबसे पहले बताया कि ये घटना बेंगलुरु की है न की मैसूर या दिल्ली की जैसा की बहुत सारी मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं. आदिल ने बताया कि राखी दिल्ली गई हुई थीं और उन्होंने सीधे मुंबई आने की बजाय बेंगलुरु आकर मुझसे मिलने का सोचा. क्योंकि उन्हें पता था कि मैं बेंगलुरु में हूं. वो वहां उतरीं और मुझसे मिलने के लिए कहा. लेकिन मैं एक मीटिंग में फंस गया जिसे मैं नहीं छोड़ सकता था. इसी कारण से राखी नाराज हो गईं और वो मुंबई आ गईं. राखी ने सोचा था कि बेंगलुरु से वो मेरे साथ मुंबई आएंगी. 

आदिल ने आगे कहा कि हम दोनों के बीच अब सब कुछ ठीक है. मैं उनसे मिलने जा रहा हूं. कुछ घंटों में मैं उनके साथ होउंगा. हालांकि प्रेमियों में छोटे-छोटे झगड़े होते रहते हैं और राखी बहुत भावुक हैं. आपको बता दें कि राखी आदिल से इतना नाराज थीं कि उन्होंने पैपराज़ी के सामने बोल दिया था कि वो कभी आदिल से बात नहीं करेंगी. आदिल का फोन आने पर राखी ने स्पीकर पर फोन रखा और अपना गुस्सा जाहिर किया था. राखी ने कहा कि वह अब उससे नहीं मिलेंगी. इस पर आदिल ने जवाब दिया और कहा कि आप इसमें अपना इगो क्यों ला रही हैं?’ इसके जवाब में राखी ने कहा, ‘मैं इगो नहीं लाती, तुमने मुझे धोखा दिया है. अब मैं नहीं मिलूंगी’ और ये कहकर कॉल काट दिया.

No comments:

Post a Comment