बॉलीवुड और क्रिकेट का बेहद गहरा नाता रहा है. क्रिकेटर्स और बड़े पर्दे की हीरोइनों के लव अफेयर की खबरें आज भी लोग मजे लेकर पढ़ते हैं. खेल की दुनिया के धुरंधर और फिल्मों की हसीन बालाओं की कई जोड़ियां बनी हैं. वहीं बहुत से लोगों के किस्से सिर्फ किस्से ही बनकर रह गये. बॉलीवुड की कई ऐसी हीरोइनें रही हैं जिन्होंने क्रिकेटर्स को डेट किया है, कुछ का प्यार शादी तक पहुंचा तो किसी को बदले में सिर्फ धोखा मिला. आइये, जानते हैं बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने क्रिकेटर्स के दिलों पर राज किया.
क्रिकेटर रवि शास्त्री और एक्ट्रेस अमृता सिंह के लव अफेयर की खबरें खूब चर्चा में रही थीं. साल 1980 के दौर में रवि शास्त्री इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे चार्मिंग प्लेयर थे. अमृता सिंह उस समय टॉप की हीरोइन थीं वह रवि पर अपना दिल हार बैठीं और दोनों ने कुछ समय डेट करने के बाद साल 1986 में सगाई कर ली थी. मगर सगाई के बाद दोनों के बीच अनबन हो गई और दोनों अलग हो गये.
इंडियन टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन और एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के लव अफेयर की भी खूब चर्चे रहे हैं. दोनों ने लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी कर ली थी. संगीता उनकी दूसरी पत्नी बनीं. पहली पत्नी से तलाक लेकर अज़हरुद्दीन ने संगीता से निकाह किया था. हालांकि, बाद में ये दोनों भी अलग हो गए.
सुपरहॉट अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के लव अफेयर की खबरें रहीं. हालांकि दोनों एक-दूसरे को सबके सामने अपनाने से डरते रहे. फिर लंबे रिलेशनशिप के बाद आखिरकार दोनों ने लव अफेयर की बात मान ली. 11 दिसंबर 2017 दोनों ने धूमधाम से शादी की थी. इन्होंने अपनी शादी इटली में की थी, जो काफी चर्चा में रही थी. दोनों की मुलाक़ात एक टीवी विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी और तभी से डेटिंग शुरू हो गई.
बेहद खूबसूरत अदाकारा रीना रॉय और पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान की लव स्टोरी भी खूब चर्चा में रही है. दोनों की मुलाकात हुई और शत्रुघन सिन्हा से प्यार में धोखा खाई रीना मोहसिन पर फिदा हो गईं. रीना ने मोहसिन से शादी का फैसला किया और जल्दी ही दोनों शादी के बंधन में बंध गये. रीना से शादी के बाद मोहसिन अपने क्रिकेट करियर को छोड़ कर बॉलीवुड चले आए थे. रीना और मोहसिन का ये रिश्ता ज्यादा दिन चल नहीं पाया और तलाक हो गया. दोनों की एक बेटी है जिसकी कस्टडी के लिए दोनों कोर्ट के चक्कर काटते रहे.
अभिनेत्री गीता बसरा ने क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी की है. दोनों लंबे समय तक अपने अफेयर को छिपाते रहे. फिर खुलकर सामने आये और 29 अक्टूबर 2015 में शादी कर ली. गीता बसरा ने कई बॉलीवुड फ़िल्मों के साथ पंजाबी फ़िल्मों में भी काम किया है. दोनों ने एक दूसरे को लगभग 5 सालों तक डेट किया था. ये बात मीडिया से भी छिपाते रहे.
अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने इंडियन टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी संग शादी की थी. लंबे अफेयर के बाद दोनों ने 27 दिसंबर 1969 को शादी कर ली. इनकी कलकत्ता में एक पार्टी में हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया था. बाद में नवाब ने शर्मीला से शादी भी की. शर्मिला हिंदू थी, इसलिए नवाब पटौदी से शादी करने इस्लाम धर्म कुबूल किया था. सैफ अली खान, सोहा अली दोनों इन्हीं के बच्चे हैं.
अभिनेत्री हेज़ल कीच ने बड़े नखरे दिखाने के बाद क्रिकेटर युवराज सिंह के प्रपोजल को एक्सेप्ट किया था. युवराज ने पहली बार में ही हेजल से शादी करने की ठान ली थी. दोनों ने 30 नवंबर 2016 को शादी की थी. हेज़ल कीच ब्रिटिश मॉडल रह चुकी हैं. युवी से शादी करने के बाद हेज़ल ने पंजाबी तौर-तरीकों में रम गईं हैं. अब हेजल का दूसरा नाम गुरबसन्त कौर है.
अभिनेत्री सागरिका घटगे ने क्रिकेटर, ज़हीर ख़ान के साथ रिलेशशिप में रही हैं. दोनों ने 23 नवंबर 2017 को शादी की थी. कहते हैं कि ज़हीर ख़ान पहली नज़र में ही सागरिका के दीवाने हो गए थे. वहीं, अलग धर्म होने के बावजूद सागरिका ने ज़हीर ख़ान के साथ शादी रचाई.
बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता और वेस्टइंजीज के खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स का लव अफेयर सबसे ज्यादा चर्चित रहा है. उनकी एक संतान भी है. जब वेस्ट इंडीज की टीम भारत में मैच खेलने आई थी, उसी दौरान मुंबई में एक पार्टी के दौरान नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की मुलाकात हुई, नीना को विवियन से प्यार हो गया और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. कुछ साल बाद नीना गुप्ता प्रेग्नेंट हो गईं और विवियन बेटी को अपना न सकें क्योंकि वह पहले से शादीशुदा थे. नीना ने अकेले ही बेटी मशाबा को पाला है.
अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या की लव स्टोरी भी कमाल रही है. दोनों ने जनवरी 2020 में शादी की थी. नताशा एक सर्बियन डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस हैं. हार्दिक पंड्या एक गुजराती परिवार से संबंध रखते हैं. हार्दिक ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में नताशा को प्रपोज किया था. उनकी लव अफेयर वाली फोटोज भी जमकर वायरल हुई थीं.
No comments:
Post a Comment