Madhubala And Dilip Kumar Relationship: दिलीप कुमार और मधुबाला की जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर बहुत पसंद किया गया, लेकिन मधुबाला के पिता के कारण ये रील लाइफ की जोड़ी रियल लाइफ की जोड़ी बनते-बनते रह गई.
Madhubala And Dilip Kumar Relationship: हिंदी फिल्म जगत में कई ऐसी जोड़िया हुई हैं जिनके प्यार को मंजिल नहीं मिल सकी. ऐसी ही एक खूबसूरत जोड़ी दिलीप कुमार और मधुबाला की है. बॉलीवुड (Bollywood) के गलियारों में एक वक्त ऐसा भी बीत चुका है, जब दोनों के प्यार के किस्से लाइमलाइट में बने रहते थे. हालांकि मधुबाला से बहुत प्यार करने के बाद भी एक बार कोर्ट में दिलीप कुमार उनके खिलाफ गवाही भी दे चुके हैं.
क्यों दी थी गवाही
दरअसल दिलीप कुमार और मधुबाला के रिश्ते की सबसे बड़ी रुकावट उनके पिता ही थे. वो हमेशा से उन दोनों के प्यार के खिलाफ रहे. ये मामला तब का है जब फिल्म नया दौर के लिए मधुबाला और दिलीप कुमार को कास्ट किया गया था. फिल्म के निर्देशक नया दौर की शूटिंग मुम्बई से बाहर करना चाहते थे. लेकिन मधुबाला के पिता उन्हें दिलीप कुमार के साथ शहर से बाहर शूटिंग के लिये नहीं भेजना चाहते थे. इसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसका नतीजा ये निकला कि मधुबाला की जगह वैजयन्ती माला को कास्ट किया गया. इसके साथ बी.आर चोपड़ा ने मधुबाला पर तीस हजार रुपये के हर्जाने का मुकदमा दायर कर दिया. मुकदमें में दिलीप कुमार ने एक्ट्रेस और उनके पिता के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी थी.
दिलीप कुमार से मधुबाला की विनती
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मधुबाला (Madhubala) ने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से अपना रिश्ता बचाने के लिए उनसे इस बात की विनती की थी कि वो उनके पिता से माफी मांग लें, लेकिन दिलीप कुमार ने मधुबाला की बात मानने से इनकार कर दिया था. इसके बाद दोनों का रिश्ता अधूरा रह गया. दिलीप कुमार ने अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Banu) से शादी की. तो वहीं मधुबाला ने सिंगर किशोर कुमार (Kishore Kumar) को अपनी जिंदगी का हमसफर बना लिया.
No comments:
Post a Comment