'यारियां' फेम एक्टर हिमांश कोहली भले ही फिल्मों में उतने एक्टिव न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टर जबरदस्त एक्टिव हैं.हिमांश अक्सर अपने फोटोशूट, ट्रेवल और तमाम तरह की फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहते हैं.

अब हाल ही में हिमांश कोहली ने अपने इंस्टग्राम पर ये तस्वीरें शेयर की हैं जिन पर वो ट्रोल हो रहे हैं. इन फोटोज़ में हिमांश कुछ अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा.

आप देख सकते हैं कि हिमांश ने क्रीम कलर का टॉप पहना है जिसकी स्लीव्स फ्लेयर वाली हैं. इसके साथ एक्टर ने आंखों में काजल लगा रखा है और कानों में बाली पहनी है. इस लुक में एक्टर वाकई काफी अलग लग रहे हैं.

हिमांश के इस फोटोशूट का लोग खूम मज़ाक बना रहे हैं. एक्टर के फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'अब रणवीर सिंह क्या पहनेगा?'. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, 'पापा की परी'.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब हिमांश ने कुछ अलग तरह की या अलग गेटअप में तस्वीरें शेयर की हों. इससे पहले भी एक्टर न कुछ फोटोज़ शेयर की थीं जिनमें वो अलग लग रहे थे.

वर्क फ्रंट की बात करें तो हिमांश ने बतौर रेडियो जॉकी अपना करियर शुरू किया था इसके बाद एक्टर ने टीवी सीरियल 'हम से है लाइफ' से एक्टिंग की शुरूआत की.

हिमांश ने 'यारियां' से अपनी फिल्म करियर शुरू किया. एक्टर की पहली फिल्म तो हिट रही थी, लेकिन उसके बाद हिमांश किसी भी फिल्म में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए.
No comments:
Post a Comment