India COVID 19 Cases: कोरोना मामलों की नहीं थम रही रफ्तार, फिर 20 हजार से ज्यादा मामले आए सामने, 44 लोगों की मौत - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 30 July 2022

India COVID 19 Cases: कोरोना मामलों की नहीं थम रही रफ्तार, फिर 20 हजार से ज्यादा मामले आए सामने, 44 लोगों की मौत

 

India COVID 19 Cases: भारत में पिछले कुछ दिनों से लगातार रोजाना कोरोना मामलों की संख्या 20 हजार से पार जा रही है.

देश में कोरोना वायरस के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर एक दिन में 20 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 20,408 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 44 लोगों की इससे मौत हुई है. इसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 43 हजार 384 तक पहुंच चुकी है. 

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,00,138 हो गई है, वहीं कोरोना वायरस से मरने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 5,26,312 हो गई है. 

क्या कहते हैं ताजा आंकड़े
जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,43,384 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.48 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 604 की कमी आई. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 5.05 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.92 फीसदी दर्ज की गई. आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 4,33,30,442 मरीज़ संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है.

मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 203.94 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. देश भर में कोरोना के कारण जिन 44 मरीज़ों की मौत हुई है उनमें से महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के छह-छह, हरियाणा और कर्नाटक से चार-चार, गुजरात, पंजाब और उत्तर प्रदेश से तीन-तीन, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर और मध्य प्रदेश से दो-दो और चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, हिमाचल प्रदेश, केरल, ओडिशा और सिक्किम से एक-एक मरीज़ ने दम तोड़ा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि संक्रमण से जिन लोगों ने दम तोड़ा है उनमें 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को गंभीर बीमारियां थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.’’

No comments:

Post a Comment