Priyanka Nick Net Worth: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के पास है 700 करोड़ से ज्यादा की दौलत, 144 करोड़ का खरीदा है घर - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday, 20 July 2022

Priyanka Nick Net Worth: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के पास है 700 करोड़ से ज्यादा की दौलत, 144 करोड़ का खरीदा है घर

 

Priyanka Chopra And Nick Jonas Net Worth: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का शुमार मनोरंजन की दुनिया की सबसे शानदार जोड़ियों में होता है. इनके दुनियाभर में चाहने वाले हैं.

Priyanka Chopra And Nick Jonas Net Worth: मनोरंजन जगत (Entertainment World) में कई ऐसे कपल हैं, जो हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं. ऐसी ही एक मशहूर जोड़ी बॉलीवुड (Bollywood) की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड (Hollywood) सिंगर-एक्टर निक जोनस की है. ये जोड़ी हमेशा सुर्खियों में छाई रहती है. इसके साथ इस जोड़ी का शुमार सबसे अमीर जोड़ियों में भी किया जाता है. प्रियंका और निक का नेट वर्थ 700 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है.

प्रियंका और निक जोनस की कमाई

बात यदि प्रियंका चोपड़ा की कमाई पर करें तो उनकी कमाई का मुख्य जरिया उनकी फिल्में, विज्ञापन, स्टेज शो और बिजनेस है. वो अपनी फिल्मों के लिए काफी मोटा अमाउंट चार्ज करती हैं. इसके साथ वो एक स्टेज शो के लिये 4 से 5 करोड़ रुपये वसूलती हैं. यही नहीं साल 2019 में एक रिपोर्ट आ थी जिसमें दावा किया गया ता कि प्रियंका इंस्टाग्राम पर एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए 1.80 करोड़ रुपये की भारी रकम लेती हैं. इसके साथ निक जोनस भी अपनी एल्बम और फिल्मों के जरिये बहुत मोटी रकम कमाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निक का नेट वर्थ 50 मिलियन डॉलर के करीब बताया जाता है.

अन्य संपत्ति

इसके साथ इस कपल ने शादी के बाद लॉस एंजिल्स में एक लग्जरी घर भी खरीदा है, जिसकी कीमत 144 करोड़ रुपये बताई गई. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक बड़ी रकम डेटिंग ऐप बंबल में भी इंवेस्ट किया, जिसके इस समय 100 मिलियन यूज़र्स हैं. इसके साथ निक जोनस ब्रैंड विल्ला वन के को ऑनर भी हैं.

कार कलेक्शन

इस कपल के पास एक शानदार कार कलेक्शन भी है. उनके कार की लिस्ट में बीएमडब्ल्यू 5 सिरीज (BMW 5 Series) , मर्सिडीज एस क्लास (Mercedes), ऑडी क्यू 7 (Audi Q7), फोर्ड 1960 ठंडरबर्ड, फोर्ड 1968 मस्टैंग के साथ कर्मा फिस्कर और डोज चैलेंजर आरटी समेत कई बेहतरीन कारे शामिल हैं.

No comments:

Post a Comment