Raashii Khanna Saree Photos: साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना ने हाल ही में अपने साड़ी लुक में तस्वीरें शेयर की हैं, जिस पर फैंस अपना दिल हार गए हैं.
साउथ इंडियन एक्ट्रेस राशि खन्ना (Raashii Khanna) हर लुक में अपने चाहने वालों को दीवाना बनाना जानती हैं. उनकी मुस्कुराहट पर ही लोग फिदा हो जाते हैं.
अब उनकी लेटेस्ट तस्वीरें ही देख लीजिए. हाल ही में, राशि खन्ना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जैसे ही अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई.
एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया, “आप भारत की सबसे सुंदर एक्ट्रेस हैं.” वहीं, कई यूजर्स ने उन्हें ‘सुपर्ब’, ‘गॉर्जियस’ और ‘खूबसूरत’ जैसे कमेंट्स से प्यार दिया.
राशि खन्ना लेटेस्ट फोटोज में येलो कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. उनकी साड़ी के बॉर्डर पर फ्लोरल एंबेलिश कढ़ाई थी, जो उनके ब्लाउज से मेल खा रही थी.
राशि खन्ना अपनी सिंपलिसिटी में भी चाहने वालों को घायल करना जानती हैं. उन्होंने अपने लुक को सिर्फ बालियों से निखारा था.
मेकअप के लिए राशि खन्ना ने न्यूड शेड को चुना. उन्होंने ब्लश गालों के साथ ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई थी और अपने सॉफ्ट कर्ली बालों को लहराने दिया था, जिसमें वह कमाल की लग रही थीं.
राशि खन्ना साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फैशनेबल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हाल ही में, उन्होंने रानी पिंक कलर की स्टाइलिश साड़ी पहनकर सभी को हैरान कर दिया था.
उन्होंने शर्ट स्टाइल ब्लाउज के साथ एक सुंदर प्लेन साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने काफी स्टाइलिश तरीके से ड्रैप किया था. एक चोकर से उन्होंने अपने लुक में चार्म जोड़ दिया था.
ये तो रहा उनका साड़ी लुक, लेकिन एक्ट्रेस वेस्टर्न ड्रेस में भी पारा बढ़ाना जानती हैं. बीते दिनों उन्होंने साटिन की ड्रेस पहनकर खूब चर्चा बटोर ली थी.
No comments:
Post a Comment