सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने खूबसूरत पलों से तस्वीरों की सीरीज शेयर की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपनी प्रेग्नेंसी को काफी इंज्वॉय कर रही हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप के साथ कई तस्वीरें भी शेयर करती हैं. अब हाल ही में सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ कई तस्वीरें (Sonam Kapoor Post) शेयर की हैं और उनके लिए अपना बेइंतहा प्यार जाहिर किया है.
सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनकी लेडी लव ने उनके लिए लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए दिल की बात जाहिर की है.
सोनम कपूर ने आनंद आहूजा के साथ बिताए हुए अपने अलग-अलग यादगार पलों से कई तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने उन्हें बेस्ट पति और बेस्ट डैड कहा है.
सोनम लिखती हैं, 'मेरे पति, आप निस्वार्थ, समर्पित और दयालू हैं. मैंने जिंदगी में जरूर कुछ अच्छा किया होगा, जो मुझे इतना सारा प्यार मिल रहा है. आपके मुकाबले न कोई है और न होगा. जन्मदिन की बहुत सारी बधाइयां हों मेरे बास्केटबॉल के दीवाने और सोलमेट'.
सोनम ने आगे लिखा, 'आप हमेशा चमकेंगे, क्योंकि आपकी रोशनी अच्छाई से आती है. इसके साथ ही आप बेस्ट पापा भी बनेंगे, क्योंकि आप हमेशा से ही एक स्टूडेंट रहे हैं. आपके लिए मेरा ढेर सारा प्यार'.
सोनम ने अपने पति की बास्केटबॉल खेलने से लेकर अपनी शादी से पति की दुल्हे के लुक वाली तस्वीरें भी शेयर की है.
सोनम अपने तीसरे ट्राइमेस्टर में हैं. उन्होंने 21 मार्च 2022 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रेग्नेंसी की खबर फैंस को सुनाई थी.
सोनम ने अपने पति के साथ वाली कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी, जिनमें ब्लैक मोनॉकिनी पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
No comments:
Post a Comment