SSC Scam: पार्थ चटर्जी के तीन नए ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी में ED, एक गेस्ट हाउस भी शामिल - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 30 July 2022

SSC Scam: पार्थ चटर्जी के तीन नए ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी में ED, एक गेस्ट हाउस भी शामिल

 

West Bengal SSC Scam: शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में जुटी ईडी ने पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी से जुड़ी 8 कंपनियों के खातों को फ्रीज कर दिया है.

WB SSC Scam: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में शिक्षक भर्ती घोटाले (SSC Scam) में पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार छापेमारी कर रहा है. इसी क्रम में अब पार्थ के नए ठिकानों पर ईडी छापेमारी (ED Raid) की तैयारी कर रही है. बीरभूम के शांति निकेतन में 3 घर और एक गेस्ट हाउस पर ईडी की नजर है. ये घर और गेस्ट हाउस गोलपारा, फुलडांगा और उत्तरपल्ली इलाके में स्थित हैं. कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि इन लोगों ने पार्थ चटर्जी को समय-समय पर आते देखा है.

शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में जुटी ईडी ने पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी से जुड़ी 8 कंपनियों के खातों को फ्रीज कर दिया है. इसके अलावा पार्थ ने ईडी से पूछताछ में ये कहा है कि उन्होंने नेताओं के कहने पर नियुक्तियां दी थीं. अब ईडी पार्थ और अर्पिता को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. 28 जुलाई को हुई छापेमारी में अर्पिता के यहां से 28 करोड़ रुपये कैश में मिले थे.

पार्थ चटर्जी का पेंटहाउस और 2 फ्लैट के बारे में मिली जानकारी

ED सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अर्पिता के जिस फ्लैट पर ईडी ने छापेमारी के दौरान 22 करोड़ रुपये बरामद किए थे, उसी सोसायटी में पार्थ ने भी एक पेंटहाउस और 2 फ्लैट ले रखे हैं. हालांकि छापेमारी के बाद सोसायटी के ऐप से इन फ्लैट्स के बारे में जानकारी हटा दी गई. जानकारी के मुताबिक इस सोसायटी के 19वीं औऱ 20वीं मंजिल पर दो फ्लैट हैं औऱ उसके ऊपर पेंटहाउस है.

50 करोड़ मिलने के बाद और ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी में ईडी

शिक्षक भर्ती घोटाले (SSC Scam) में ईडी (ED) ने अब तक 50 करोड़ रुपये कैश और कई किलो सोना बरामद किया है. इसके बाद ईडी अब 15 ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी कर रही है. ईडी की पूछताछ में अर्पिता (Arpita Mukherjee) ने कबूल कर लिया है कि ये पूरा पैसा पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) का है. एक खबर ये भी है कि 4 कारें गायब हैं और उनका पता नहीं लग पाया है. ईडी को शक है कि इन कारों में पैसा भरकर किसी सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है.

No comments:

Post a Comment