प्यार में एक बार नहीं 3 बार असफल रहीं Charu Asopa, 18 साल की उम्र में की थी पहली शादी - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Monday 1 August 2022

प्यार में एक बार नहीं 3 बार असफल रहीं Charu Asopa, 18 साल की उम्र में की थी पहली शादी

 

Charu Asopa Love Life: चारू असोपा और राजीव सेन के तलाक की खबरें पिछले दिनों से चर्चा में है. इस बीच चारू की लाइफ को लेकर और भी कई खुलासे हुए हैं.

Charu Asopa Personal Life: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. कुछ वक्त पहले चारू ने खुलासा किया था कि उनके और राजीव (Rajeev Sen) के रिश्ते अब कुछ भी नहीं बचा है और वो इस रिश्ते को खत्म करना चाहती हैं. एक इंटरव्यू में चारू ने ये भी बताया था कि तलाक की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. लेकिन इसी बीच जब खबर आई कि चारू की पहली शादी टूट चुकी है और एक को-एक्टर संग सगाई भी टूट गई तो हर कोई हैरान रह गया. ऐसे में चलिए डालते हैं चारू की पर्सनल लाइफ पर एक नजर....

एक इंटरव्यू में चारू असोपा (Charu Asopa) ने खुलासा किया था कि महज 18 साल की उम्र में उनकी पहली शादी हो गई थी. हालांकि वो उस शादी में बिल्कुल खुश नहीं थीं.  इस बारे में बात करते हुए चारू ने कहा था कि उनके  और उनके पति के बीच आपसी समझ की बहुत ही ज्यादा कमी थी. इसी वजह से उनके रिश्ते में कई तरह के उतार-चढ़ाव भी आए और साल 2016 में दोनों ने तलाक लेना ठीक समझा. इतना ही नहीं बल्कि राजीव सेन से शादी से पहले नीरज मालवीय (Neeraj Malviya) पर चारू दिल हार बैठी थीं. चारू और नीरज दोनों ही मेरे अंगने में सीरियल में अहम भूमिका में नजर आए थे. लेकिन इनकी लव स्टोरी सिर्फ सगाई तक ही पहुंच पाई थी.

ये भी पढ़ें:- Liger Promotion: विजय देवरकोंडा को देख फीमेल फैन हुई बेहोश, बीच में रोकना पड़ा फिल्म का प्रमोशन

चारू (Charu Asopa) और नीरज का साल 2017 में ब्रेकअप हो गया. दोनों का यही कहना था कि कमजोर रिश्ते से अच्छा है रिश्ते का ना होना. ब्रेकअप के बाद नीरज और चारू की जब बॉक्स क्रिकेट लीग के दौरान मुलाकात हुई थी, तो नीरज ने चारू को गले लगाया और किस भी किया. हालांकि नीरज का इस बारे में कहना था कि उन्होंने जो किया एक दोस्त के तौर पर किया था. नीरज से ब्रेकअप के बाद राजीव सेन (Rajeev Sen) संग चारू का प्यार परवान चढ़ा. एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों की मुलाकात हुई थी. इस कपल ने 16 जून 2019 में शादी की थी. इनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. बीते साल ही चारू और राजीव एक बेटी के पैरेंट्स बने थे. लेकिन इनके रिश्ते में कड़वाहट बेटी के जन्म से पहले ही शुरू हो गई थी. 

No comments:

Post a Comment