एक दौरा में जिस तरह से खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा थी. ठीक वैसे ही भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह और अक्षरा सिंह (Pawan Singh and Akshara Singh) की जोड़ी सबसे ज्यादा पसंदीदा जोड़ियों में से एक थी. हालांकि, ये कपल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा विवादों में भी रहा लेकिन अब भी इस जोड़ी पर फिल्माए गए गाने खूब पसंद किए जाते हैं. हाल ही में अक्षरा और पवन सिंह के एक मशहूर गाने के बारे में ताजा अपडेट आया है जिसमें बताया गया है कि दोनों पर फिल्माए गए ‘पिपरवा के तरवा’ 150 मिलियन व्यूज को क्रॉस कर चुका है.
‘पिपरवा के तरवा’ 150 को लेकर हाल ही में सोनू निगम वाले सोशल अकाउंट फेसबुक से शुभकामनाएं भेजी गई हैं. गाने को लेकर लिखा गया है, ‘बधाई हो प्रियांशी फिल्मों की पूरी टीम को.. TRIDEV का सुपरहिट गाना सोशल मीडिया के बड़े प्लेटफॉर्म यूट्यूब @wavemusic पर 150 मिलियन व्यूज क्रॉस कर चुका है. इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अरविंद चौबे इस बार काफी एक्साइटेड हैं..वाह विशेष रूप से पवन सिंह जी, अक्षरा सिंह जी और प्रियंका सिंह जी म्यूजिक ओम झा जी, लिरिक्स आजाद सिंह जी को बधाई हो…इसका पीआर मेरे द्वारा संपन्न हुआ था.’
भोजपुरी (Bhojpuri) गाना ‘पिपरवा के तरवा’ (Piparwa Ke Tarawa) साल 2016 में वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जोकि अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है. इसे अब तक 16 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और 16 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. बता दें कि फिल्म ‘त्रिदेव’ का ये गाना भोजपुरी सिनेमा के हिट गानों में की लिस्ट में शामिल है. फिल्म का ये गाना ख़ुद पवन सिंह ने भोजपुरी गायिका प्रियंका सिंह के साथ गाया है जबकि अक्षरा इसकी लीड फीमेल स्टार हैं. साल 2017 में रिलीज हुई त्रिदेव में पवन सिंह और अक्षरा सिंह के अलावा अरविन्द अकेला कल्लू, अयाज़ खान और नेहाश्री जैसे भोजपुरी कलाकारों ने भी अभिनय किया है. ये उस वक्त का सॉन्ग है जब पावर स्टार और लेडी स्टार एक-दूसरे के प्यार में डूबे थे लेकिन बाद ये अलग हो गए.
No comments:
Post a Comment