उर्मिला मातोंडकर ने की इस मशहूर एक्टर की तारीफ, बोलीं- 'जब स्क्रीन पर आते हैं तो कोई उनसे नजरें नहीं हटा पाता' - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday 13 August 2022

उर्मिला मातोंडकर ने की इस मशहूर एक्टर की तारीफ, बोलीं- 'जब स्क्रीन पर आते हैं तो कोई उनसे नजरें नहीं हटा पाता'

 उर्मिला मातोंडकर 'डीआईडी ​​​​सुपर मॉम्स' को जज कर रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@urmilamatondkarofficial)

उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) को लगता है कि जब एक्टर गोविंदा उनके साथ पर्दे पर परफॉर्म करते हैं तो कोई उनसे नजरें नहीं हटा सकता. वे कहती है, ‘मुझे अब भी याद है, जब मैंने गोविंदा के साथ अपनी पहली फिल्म साइन की थी, तब मैंने ज्यादा कोशिश करने का संकल्प किया, ताकि मैं दर्शकों का ध्यान अपनी ओर कुछ सेकंड के लिए खींच सकूं, क्योंकि मैं गोविंदा के साथ परफॉर्म कर रही थी.’

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘ऐसा इसलिए है, क्योंकि मुझे लगता है कि जब भी वे स्क्रीन पर आते हैं, तो कोई भी उनसे नजरें नहीं हटा पाता है. मैंने आज तक बहुत कोशिश की है, लेकिन मैं उनके स्तर तक पहुंचने में सफल नहीं हो सकी हूं. वे अच्छे से जानते हैं कि उन्हें क्या करना है.’

‘डीआईडी ​​​​सुपर मॉम्स’ को जज कर रही हैं उर्मिला मातोंडकर
गोविंदा की तारीफ में उर्मिला मातोंडकर आगे कहती हैं, ‘वे जब शूटिंग कर रहे होते हैं, तब वे सिर्फ एक एक्टर या डांसर नहीं होते, बल्कि एक कलाकार भी होते हैं. बता दें कि उर्मिला जज के तौर पर ‘डीआईडी ​​​​सुपर मॉम्स’ में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के साथ रेमो डिसूजा और भाग्यश्री शो को जज कर रहे हैं.

ट्रैक ‘उर्मिला रे उर्मिला’ पर थिरकती दिखेंगी उर्मिला मातोंडकर
उर्मिला डांस रियलिटी शो में करीब 22 साल बाद गोविंदा के साथ साल 2000 की फिल्म ‘कुंवारा’ के अपने फेमस ट्रैक ‘उर्मिला रे उर्मिला’ पर थिरकती नजर आएंगी. उर्मिला बताती हैं, ‘मैं हमेशा से गोविंदा की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं और मैंने उनकी सभी फिल्में देखी हैं.’ उर्मिला और गोविंदा दोनों ही अपनी एक्टिंग के अलावा अपने डांस स्किल के लिए जाने जाते हैं.

No comments:

Post a Comment