#Video | बेवफा हो गई | #Ankush Raja, #Kajal Raghwani | Bewafa Ho Gai | Bhojpuri Sad Song 2022: अंकुश राजा भोजपुरी सिनेमा के स्टार हैं और अभिनय के अलावा वे अपनी गायिकी के लिए भी जाने जाते हैं. अब तक अंकुश अपने गानों को शिव भक्ति में सराबोर चिलम- गाजां फूंकते नजर आते थे लेकिन अब वे प्यार में धोखा के जख्मों को झेल रहे हैं! जी हां, अंकुश अपने नए गाने ‘बेवफा हो गई’ (Bewafa Ho Gai) में शराब के नशे से चूर प्रेमिका के दर्द को झेलते देखा जा सकते हैं. उनका नया गाना रक्षाबंधन के दिन यानी 12 अगस्त को रिलीज हुआ है जो कि एक सैड सॉन्ग है.
अंकुश राजा (Ankush Raja Songs) का नया गाना Mars Melody Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर आया है जिसमें अंकुश राजा एक बेवफा लड़की से प्यार की सजा भुगत रहे हैं. ‘Bewafa Ho Gai’ गाने में काजल राघवानी (Kajal Raghwani) उनकी गर्लफ्रेंड के किरदार में होती हैं लेकिन बाद में वे किसी और से रिश्ता जोड़ लेती हैं. वीडियो में काजल की थोड़ी बहुत ही झलक देखने को मिलती है. गाने में अंकुश अपनी प्रेमिका के घर पर पहले नशे में पत्थर मारते दिखते हैं और जब दरवाजे नहीं खुलते वे रोने लगते हैं.
गाने में अंकुश रोते हुए कहते हैं….’दिल टूट गया..वेबफा हो गई वो मेरी निगाहों में..जबसे मैंने उसे देख लिया किसी और की बाहों में. दिन रात पीए हमने आंसू इन जख्मों के, मिलकर भी न कम होंगे मिले दर्द जो अपनों से.. ‘जब अभिनेता काजल को किसी के साथ देखते हैं तो वे कहते हैं….’हद से ज्यादा मुझको कभी प्यार जो करते थे..हर बात पर हंसके जो बाहों में भरते थे…’ अंकुश का ये गाना शानदार है और एक प्रेमी को प्यार में मिले धोखे के दर्द को बयां करता है. वीडियो में एक्टर ने न सिर्फ इसे बेहतरीन आवाज में गाया है बल्कि उनके द्वारा की गई एक शराबी की एक्टिंग भी कमाल की है. बेवफा हो गई लिरिक्स बोस रामपुरी ने लिखे हैं और म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू ने दिया है.
No comments:
Post a Comment