Arjun Kanungo and Carla Dennis married: पॉपुलर प्लेबैक सिंगर अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) ने अग्नि को साक्षी मानकर अपनी गर्लफ्रेंड कार्ला डेनिस (Carla Dennis) को अपना हमसफर चुन लिया है.
पॉपुलर प्लेबैक सिंगर अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) ने अग्नि को साक्षी मानकर अपनी गर्लफ्रेंड कार्ला डेनिस (Carla Dennis) को अपना हमसफर चुन लिया है. मुंबई के ताज होटल में दोनों ने शादी की.
अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी की अधिकारिक सूचना दी. तस्वीरों में दोनों बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं.
सीमित मेहमानों के साथ दोनों ने हिंदू रीत रिवाज से शादी की. इस मौके पर दोनों ने पारंपरिक परिधान पहने हुए थे. अर्जुन और कार्ला अपनी शादी के लिए एकदम शाही लुक में नज़र आ रहे थे.
अर्जुन ने अनीता डोंगरे की डिजाइन की हुई व्हाइट शेरवानी पहनी. जिसमें वे बेहद हैंडसम लग रहे थे.
वहीं कार्ला ने इस स्पेशल दिन पर सब्यसाची की डिज़ाइन किए गए आउटफिट को चुना था. वो खूबसूरत ब्लाउज के साथ लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही थी. उनके बाल खुले थे. तस्वीरों में उनके मंगलसूत्र की झलक भी देखने को मिली.
अर्जुन और कार्ला की शादी का जश्न शगुन की मेहंदी से शुरू हुआ था. जिसमें बॉबी देओल सहित अन्य मेहमानों ने शिरकत की.
यादगार रात के लिए, कार्ला ने एक लुभावनी गुलाबी लहंगा चुना, उन्होंने डायमंड नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स, फ्लोरल मांग टीका और डेवी मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया था.
दूसरी ओर अर्जुन ने बेज रंग का बंदगला कुर्ता-पायजामा पहना था.
इससे पहले ईटाइम्स के साथ एक बातचीत के दौरान अर्जुन ने बताया था कि वह 2022 तक कार्ला के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
No comments:
Post a Comment