भारत और इंग्लैंड के बीच हुए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के नाम दर्ज है. युवी ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 शतक जड़े हैं. इंग्लैंड के खिलाफ इनका बल्लेबाजी औसत भी 50 से ज्यादा का रहा है.
विराट कोहली भारत-इंग्लैंड वनडे मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 33 मैचों में 3 शतक लगाए हैं.
जो रूट भी इस लिस्ट में विराट कोहली के साथ खड़े हैं. वह भारतीय टीम के खिलाफ महज 18 वनडे मैचों में 3 वनडे शतक लगा चुके हैं.
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बेल इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. बेल ने भारत के खिलाफ 31 वनडे मैचों में 2 शतक जड़े हैं.
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2 शतक लगाए हैं. सचिन के साथ-साथ रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, ट्रेस्कोथिक और रॉबिन स्थिम भी दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मुकाबलों में 2-2 शतक लगा चुके हैं.
No comments:
Post a Comment