Macherla Niyojakavargam Box Office Collection: नितिन के लिए सबसे बड़ी ओपनर बनी ये फिल्म, कमाए इतने करोड़ - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 13 August 2022

Macherla Niyojakavargam Box Office Collection: नितिन के लिए सबसे बड़ी ओपनर बनी ये फिल्म, कमाए इतने करोड़

 नितिन- कृर्ति शेट्टी की फिल्म ने पहले दिन किया इतने करोड़ का कारोबार

नितिन (Nithiin) और सरेश (Sresh) स्टारर तेलुगू फिल्म ‘मचेरला नियोजकावर्गम’ (Macherla Niyojakavargam) ने पहले दिन दुनिया भर में जबरदस्त बिजनेस किया है. ये फिल्म स्टार कास्ट के लिए सबसे बड़ी ओपनर के तौर पर आई है. साउथ फिल्मों के होनहार हीरो नितिन की पॉलीटिकल एक्शन एंटरटेनर को इंप्रेसिव प्रमोशनल मटेरियल के कारण बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया था. फिल्म ने  तेलुगू राज्यों में शानदार कारोबार किया है और इसके एक दिन का बॉक्सऑफिस कलेक्शन आ चुका है.

3 दिनों में मुनाफा कमा सकती है फिल्म

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘माचेरला नियोजकावर्गम’ (Macherla Niyojakavargam Movie) ने पहले दिन 10 करोड़ से अधिक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. इस फिल्म ने पूरे भारत में 4.96 करोड़ रुपए की कमाई की है और बाकी कारोबार बाहरी देशों से हुआ है. फिल्म नितिन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर है. जनता के साथ तालमेल बिठाने वाली फिल्म जन केंद्रों (Mass centres) वीकेंड पर मुनाफा कमा सकती है. साथ ही इसके लिए 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की छुट्टी भी फायदेमंद हो सकती है, चूंकि इन 3 दिनों में लोग सिनेमाघरों में मूवी देखने आएंगे.

‘Macherla Niyojakavargam’ में दिखी नितिन की मेहनत

‘Macherla Niyojakavargam’ के जरिए नितिन फिल्म में अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आए और उन्होंने जबरदस्त एक्शन हीरो का किरदार निभाया है. इसमें अभिनेता का डिफरेंट करैक्टर और ब्रीथ टेकिंग स्टंट, सुपरहिट गाने और शानदार डांस, कुल मिलाकर सब कुछ इंप्रेसिव है. हालांकि, दर्शकों से इसे मिला-जुला रेस्पांस ही मिल रहा है और इसके फर्स्ट हाफ को बोर बताया जा रहा है. फिल्म में स्टार कास्ट की एक्टिंग की तारीफ हो रही है लेकिन दर्शकों को कहानी पसंद नहीं आई. फिल्म में साउथ की उभरती एक्ट्रेस कृति शेट्टी (Krithi Shetty) ने लीड फीमेल का रोल प्ले किया है और कैथरीन ट्रसा के किरदार में वे खूबसूरत दिखीं.

इस फिल्म का निर्देशन एमएस राजा शेखर रेड्डी (M.S. Rajashekhar Reddy) ने किया है और श्रेष्ठ मूवीज बैनर के तले सुधाकर रेड्डी के साथ मिलकर निकिता रेड्डी ने इसका निर्माण किया है. इसके गानों को स्वरा सागर महाती (Swara Sagar Mahathi) ने म्यूजिक दिया है.

No comments:

Post a Comment