Nirahua के गाने पर आम्रपाली दुबे ने लगाए ठुमके, वायरल हुआ ये धमाकेदार वीडियो - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Monday 1 August 2022

Nirahua के गाने पर आम्रपाली दुबे ने लगाए ठुमके, वायरल हुआ ये धमाकेदार वीडियो

 

A Raja Hamke Banaras Ghumai Da: आम्रपाली दुबे और निरहुआ एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. सिनेमाई पर्दे पर दोनों सितारों की जोड़ी खूब हिट है.

Aamrapali Dubey Viral Video: भोजपुरी अदाकारा आम्रपाली दुबे (Aanrapali Dubey) अपने बेहतरीन डांस और शानदार एक्टिंग के लिए पहचानी जाती हैं. बड़े पर्दे पर आम्रपाली दुबे की जोड़ी निरहुआ (Nirahua) के साथ खूब जमती है. दर्शक इस जोड़ी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए हमेशा एक्साइटेड नजर आते हैं. इन दिनों भोजपुरी स्टार निरहुआ का एक गाना खूब वायरल हो रहा है. जिस पर आम्रपाली दुबे ने अपनी कमर लचकाते हुए इंस्टग्राम का तापमान  हाई कर दिया है.

निरहुआ के गाने पर आम्रपाली दुबे ने खूब लटके झटके मारे हैं. जिन्हें देख फैंस भी उनके साथ झूमते हुए नजर आ रहे हैं. निरहुआ के इस गाने का टाइटल ए राजा हमको बनारस घुमाई दे रखा गया है. ऐसे में आम्रपाली दुबे अपने घर पर निरहुआ के गाने पर रील बनाती नजर आ रही हैं.

आम्रपाली दुबे और निरहुआ एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. सिनेमाई पर्दे पर दोनों सितारों की जोड़ी तो खूब हिट है ही साथ ही ऑफ स्क्रीन भी यह दोनों हमेशा खबरों के बाजार में छाए रहते हैं. फैंस इन दोनों सितारों को साथ काम करने के लिए रिक्वेस्ट करते नजर आते हैं. बात करें निरहुआ के इस गाने की तो निरहुआ ने इस गाने में खुशबू राज के साथ सुरों का जादू चलाया है. दोनों की जुगलबंदी फैंस को अपने कदम थिरकाने पर मजबूर कर रही है. 

वैसे यह पहली दफा नहीं है जो निरहुआ का कोई गाना वायरल हुआ हो. निरहुआ के आए दिन सोशल मीडिया पर कई गाने वाले होते नजर आते हैं. निरहुआ के फैंस उनके गानों को चुटकी भर में वायरल कर देते हैं. निरहुआ केवल भोजपुरी सिनेमा में ही नहीं बल्कि राजनीति की दुनिया में भी अपना डंका बजाते नजर आ रहे हैं. निरहुआ की इस नई जर्नी में भी आम्रपाली दुबे उनका साथ दे रही हैं.

No comments:

Post a Comment