अब तक भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड (Bhojpuri Music World) में शिवभक्ति के गाने चलते रहे और दर्जनों सिंगर्स ने न जाने कितने ही बोलबम सॉन्ग रिलीज किए हैं जो इन दिनों जमकर ट्रेंड कर रहे हैं. लेकिन अब राखी का त्यौहार आने वाला है जिसमें सिर्फ 4 दिन ही बाकी है और ऐसे में लोग रक्षाबंधन स्पेशल सॉन्ग्स को सुनना पसंद करते हैं. जैसा कि आप जानते ही हैं भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में हर पर्व की धूम देखने के लिए मिलती है. हाल ही में पवन सिंह और खुशबू जैन का नया सॉन्ग नजर न लागे हो (Najar Na Laage Ho) रिलीज हुआ था जिसमें राखी के त्यौहार की झलक देखने को मिलती है. इसी बीच सिंगर अंकुश राजा (Ankush Raja) का रक्षाबंधन स्पेशल गाना (Rakshabandhan) भी खूब पसंद किया जा रहा है.
भाई-बहन के प्यार को दर्शा रहा अंकुश राजा का गाना
अंकुश राजा का गाना (Ankush Raja Bhojpuri gana) ‘रक्षाबंधन’ यूट्यूब पर फिर से रिलीज किया गया है जिसे Compromise Music World के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इसे अंकुश और रंजीत जी पर फिल्माया गया है. गाने के लिरिक्स बोस रामपुरी ने लिखे हैं और इसके म्यूजिक डायरेक्टर छोटू रावत हैं. वीडियो में भाई-बहन के बीच के प्यार को दिखाया गया है. ये सॉन्ग हमारे भारतीय त्यौहार की संस्कृति को दर्शाता है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि अंकुश राजा के मार्मिक गाने पिछले साल उन्ही के आधिकारिक यूट्यूब चैनल Ankush Raja Official पर जारी किया गया था जिस पर करोड़ों व्यूज आ चुके हैं.
गाने को अंकुश राजा, प्रियंका सिंह और दीपा भारती (Ankush Raja And Priyanka Singh) ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है. बात अगर उनके बोलबम सॉन्ग्स को लेकर करें (Ankush Raja Bolbam geet) तो उनके ‘हरियर साड़ी में सोमारी’, ‘हरियर साड़ी में सोमारी’, ‘कटवा सईया गड़ गईल’, ‘महादेव बस तू ही है’, ‘सिरहनवे त्रिशूल भोला जी’, ‘भोला के भक्त’ और ‘धनिया भुलईली देवघर में’ और ‘मस्त रह चार चिलम मार के’ जैसे भोजपुरी गाने शामिल हैं. अंकुश भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए भी जाने जाते हैं.
No comments:
Post a Comment