Salman Khan Security: धमकी के बाद मुश्किल हुई सलमान की लाइफ, गन से लेकर बुलेटप्रूफ गाड़ी तक इतनी है सिक्योरिटी - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Monday 1 August 2022

Salman Khan Security: धमकी के बाद मुश्किल हुई सलमान की लाइफ, गन से लेकर बुलेटप्रूफ गाड़ी तक इतनी है सिक्योरिटी

 

Salman Khan Security: सलमान खान को जब से जान से मारने की धमकी मिली है तभी से उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल गई है. घर से बाहर को बुलेट प्रूफ गाड़ी में भारी सिक्योरिटी के साथ निकलते हैं.

Salman Khan Life After Death Threat: फिल्मों में विलेन को अपने दबंग अंदाज से धूल चटाने वाले सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों कड़ी सुरक्षा में हैं. हाल ही में उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद से वो कम ही घर से बाहर निकलते हैं. सलमान का बाल भी बांका ना हो सके इसके लिए मुंबई पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध कर दी है. गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने सलीम खान (Salim Khan) को एक खत लिखकर कहा था कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala)  की तरह ही वो सलमान खान का भी हाल करेंगे. बस इसी धमकी ने सलमान खान (Salman Khan) की पूरी जिंदगी ही बदल कर रख दी है.

घर से कम निकलते हैं दबंग खान

जान से मारने की धमकी के बाद से सलमान खान घर में कैद हैं. हाल ही में वो किच्चा सुदीप और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म 'विक्रांत रोना' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. लंबे समय के बाद सलमान को किसी सार्वजनिक मंच पर देखा गया. फिल्मों की शूटिंग के लिए सलमान खान भारी सुरक्षा के साथ पहुंच रहे हैं. उनके आसपास गाड्रर्स का पूरा घेरा बना रहता है जसके बीच सलमान खान चलते हैं.

बुलेटप्रूफ कार

सलमान खान पहले साइकिल चलाते हुए सड़कों पर देखे जाते थे. उनके आसपास कुछ ही सुरक्षा गार्ड होते थे जिसमें से उनके खास शेरा भी रहते थे, लेकिन जब से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है तब से साइकिल पर तो क्या वो साधारण कार में भी नहीं नजर आ रहे हैं. सलमान ने अपनी कार को भी अपग्रेड कर दिया है. एक्टर अब सफेद रंग की बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गाड़ी से ही घर से बाहर निकलते हैं. इतना ही नहीं उनकी गाड़ी के आगे पीछे आर्म्ड सिक्योरिटी गार्ड्स का एक दस्ता हथियारों के साथ चलता है.

आर्म्ड सिक्योरिटी

सलमान खान की सुरक्षा के लिए पहले उनके बेहद खास और पुराने शेरा अपने साथियों के साथ चलते थे. वहीं अब जब भी सलमान बाहर निकलते हैं उनके साथ आर्म्ड सिक्योरिटी गार्ड्स का एक दस्ता हथियारों के साथ चलता है. फिलहाल तो सलमान भीड़-भाड़ वाले इवेंट पर जाने से बच रहे हैं, वहीं फैंस के बीच भी वो कम ही जा रहे हैं. 

हथियार का मिला लाइसेंस

सलमान खान को मिले धमकी भरे लेटर को मुंबई पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी थी. सलमान ने भी अपनी सिक्योरिटी और बढ़ा दी है. कुछ दिन पहले सलमान ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की थी. साथ ही हथियार के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद अब उन्हें मुंबई पुलिस ने हथियार रखने का लाइसेंस दे दिया है. 

सलमान को क्यों मिली जान से मारने की धमकी

आपको बता दें सलमान (Salman Khan) को धमकी देने का ये मामला 1998 में हुए काले हिरण केस से जुड़ा है. सलमान पर आरोप था कि उन्होंने जोधपुर में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया था. इस मामले में तब सलमान को करीब पांच दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा था. सलमान के खिलाफ जोधपुर के पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. काले हिरण को राजस्थान का बिश्नोई समाज पूजता है और पवित्र मानता है. इसी केस के बाद से लॉरेंस बिश्नोई सलमान को जान से मारने की धमकी दे रहा था. लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस जांच में कबूल किया है कि वो 2 साल से सलमान खान के घर की रेकी कर रहा था. एक्टर को जान से मारने की पूरी प्लानिंग भी हो गई  थी. 

No comments:

Post a Comment