बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर में कई ऐसी फिल्में दी हैं, जिसने बाद में उन्हें इंडिया की पहली लेडी सुपरस्टार का दर्जा दिया.
'रूप की रानी' श्रीदेवी (Sridevi) की मौत को कई साल गुजर चुके हैं. 24 फरवरी 2018 के दिन वह दुनिया को अलविदा कहकर अपने फैंस और करीबियों को सदमा दे गई थीं. अपनी एक्टिंग, खूबसूरती और अच्छे स्वभाव के कारण वह आज भी सबके दिलों पर राज करती हैं. उनके बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको बताएंगे कि किन फिल्मों से वह बनीं बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार.
साल 1983 में रिलीज़ हुई फिल्म 'सदमा' (Sadma) में श्रीदेवी ने एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई थी जिसकी याददाश खो जाती है. इस फिल्म में श्रीदेवी के काम की जमकर तारीफ हुई थी.
साल 1989 में आई 'चांदनी' (Chandni) श्रीदेवी की सबसे मशहूर हिंदी फिल्म मानी जाती है. फिल्म ने बॉक्स आॉफिस पर तो कमाल दिखाया ही साथ ही उनकी खूबसूरती की भी इस फिल्म में खूब तारीफ हुई थी.
साल 1994 में आई फिल्म 'लाडला' (Laadla) में श्रीदेवी अनिल कपूर के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म में रवीना टंडन भी अहम भूमिका में थीं. लोगों को श्रीदेवी का अंदाज़ खूब पसंद आया था.
फिल्म 'चालबाज' (Chaalbaaz) भी बेहद कामयाब रही थी. इस फिल्म में श्रीदेवी डबल रोल में नजर आई थीं. यह फिल्म साल 1989 में रिलीज हुई थी.
फिल्म 'मिस्टर इंडिया' (Mr India) में श्रीदेवी अनिल कपूर के साथ नजर आईं थी. फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म का गाना 'कांटे नहीं कटते दिन ये रात' आज भी मशहूर है.
'खुद गवाह' (Khuda Gawah) में श्रीदेवी के साथ अमिताभ बच्चन नजर आए थे. फिल्म में श्रीदेवी ने यादगार किरदार निभाया था.
2017 में रिलीज हुई फिल्म 'मॉम' (Mom) श्रीदेवी के आखिरी फिल्म साबित हुई. फिल्म में श्रीदेवी ने एक बार फिर अपने अभिनय से सबको प्रभावित किया था.
No comments:
Post a Comment