Sumona Chakravarti ने छोटी सी उम्र में किया था बॉलीवुड डेब्यू, इस एक्ट्रेस के संग आई थीं नजर - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 2 August 2022

Sumona Chakravarti ने छोटी सी उम्र में किया था बॉलीवुड डेब्यू, इस एक्ट्रेस के संग आई थीं नजर

Sumona Chakravarti Fact: सुमोना चक्रवर्ती पिछले 10-15 सालों से छोटे पर्दे पर सक्रिय नजर आ रही हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि छोटी सी उम्र में ही सुमोना ने बॉलीवुड डेब्यू किया था.

Sumona Chakravarti Bollywood Debut: सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) की गिनती टीवी के पॉपुलर एक्ट्रेस में होती है. सुमोना ने कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरीं, तो कभी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) संग नोंकझोंक को लेकर चर्चा बटोरती दिखीं. लेकिन ये बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि अपने करियर की शुरुआत सुमोना ने बॉलीवुड की फिल्म से की थी. वैसे तो इस बात पर आपके लिए भी विश्वास करने मुश्किल होगा. इसके पीछे की वजह ये है कि टीवी इंडस्ट्री में तो सुमोना पिछले 10-15 साल से ही एक्टिव हुई हैं. चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की सच्चाई.

दरअसल आमिर खान (Aamir Khan) और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) संग सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने बॉलीवुड में कदम रखा था. सुमोना चक्रवर्ती की उम्र उस वक्त महज 10 साल ही थी. सबसे पहले सुमोना मन फिल्म में दिखाई दी थीं. महज 10 साल की उम्र में सुमोना ने कैमरे को फेस कर लिया था. मन 1999 में रिलीज हुई थी, इसी की एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हुई नजर आ रही है. सुमोना चक्रवर्ती ने मन फिल्म में खुद की हाजिरी को साबित करने के लिए एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में सुमोना ने लिखा कि हर कोई मुझसे ये पूछता है कि क्या ये मैं हू, तो मैं बता दूं हैं मैं ही हूं ये.

उस वक्त मैं बहुत ही ज्यादा छोटी थी. वीडियो क्लिप में सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) बहुत ही प्यारी लग रही थीं. मनीषा कोइराला और आमिर खान के अलावा इस फिल्म में अनिल कपूर और शर्मिला टैगोर भी दिखाई दिए थे. इंद्र कुमार ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. सुमोना को लेकर हाल ही में ये खबर आई थी कि वो सम्राट मुखर्जी संग शादी करने जा रही हैं. बता दें शरबानी मुखर्जी के भाई हैं सम्राट मुखर्जी (Samrat Mukerji). सुमोना ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि सम्राट सिर्फ मेरा अच्छा दोस्त है, मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में इससे ज्यादा कोई बात नहीं करना चाहती हूं.

No comments:

Post a Comment