Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने पर असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'शो रुकेगा नहीं' - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Sunday 7 August 2022

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने पर असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'शो रुकेगा नहीं'

 असित कुमार मोदी ने

पिछले 14 सालों से टीवी पर लोगों का मनोरंजन करने वाला सबसे लोकप्रिय शो  ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) हमेशा खबरों में बना रहता है. कभी शो के स्टार कास्ट को लेकर तो कभी चले गए स्टार्स के वापस आने को लेकर. हाल ही में शो के अहम किरदारों में से एक ‘तारक मेहता’ का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने शो को अलविदा कह दिया. उनके शो के जाने के बाद लोग ये जानने के लिए बेकरार थे कि आखिर क्यों उन्होंने शो छोड़ा? शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) से भी कई बार ये जानने की कोशिश की गई, लेकिन अब महीनों बाद उन्होंने इस मामले चुप्पी तोड़ी है.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने हिंट दिया है और बताया कि आखिर क्यों शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने शो क्यों छोड़ा? इतना ही नहीं असित ने ये भी कहा कि वह वापस आएंगे तो अच्छा होगा और अगर नहीं आएंगे तो शो रुकेगा नहीं. क्योंकि तब शो में नए ‘तारक मेहता’ आ जाएंगे.

वीडियो में असित मोदी कहते हैं, ‘मैं सबको साथ में जोड़कर रखना चाहता हूं. लेकिन अगर कुछ लोग आना ही नहीं चाहते हैं. तो क्या करें? जिनका पेट भर गया हो… उनको लगता है कि हमने बहुत कुछ कर लिया, हमें और कुछ करना चाहिए. भगवान ने हमें बहुत कुछ प्रतिभा दी है. हमको सिर्फ तारक मेहता तक सीमित होकर नहीं रहना चाहिए, जिनको ये लगता है और वे नहीं समझना चाहते, मैं फिर भी उनको कहता हूं कि भई सोचिए, समझिए. लेकिन अगर नहीं आएंगे तो शो रुकेगा नहीं. नए तारक मेहता जरूर आ जाएंगे.

वीडियो में वह कह रहे हैं कि पुराने तारक मेहता आएंगे तो भी खुशी होगी, नए तारक मेहता आएंगे तो भी खुशी होगी. मेरा बस एक लक्ष्य है कि हमारे दर्शकों के चेहरे पर स्माइल बनी रहे. यहां देखें वीडियो-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के प्रोड्यूसर एक्टर्स से जो कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाते हैं उसमें एक नियम ये भी होता है कि जबतक वो शो पर हैं, तबतक किसी और प्रोजेक्ट पर काम नहीं करेंगे. शैलेश ने मेकर्स से ‘तारक मेहता…’ के शूट के साथ-साथ अपने नए शो पर काम करने की परमिशन मांगी थी. लेकिन उनसे कहा गया कि अगर उन्हें ये परमिशन दी गई, तो बाकी एक्टर्स के कॉन्ट्रैक्ट भी बदलने पड़ेंगे, इसलिए शैलेश को कॉन्ट्रैक्ट में छूट नहीं दी गई और उन्होंने शो छोड़ दिया.

No comments:

Post a Comment