भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह (Gunjan Singh) अपने बेहतरीन गानों और फिल्मों के जरिए करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. सावन में उनके कई बोमबम सॉन्ग्स मिलियन क्लब में शामिल हो चुके हैं और कई आने वाले हैं. दिन व दिन अभिनेता की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है और लोग उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं. इन दिनों उनके नए गानों के साथ-साथ कुछ पुराने म्यूजिक वीडियो भी खूब देखे जा रहे हैं. एक साल पहले रिलीज किया गया गुंजन सिंह का ‘चुम्मा लेबौ ओठवा पे’ (Chumma Lebau Othava Pe) करोड़ों व्यूज बटोर चुका है.
‘चुम्मा लेबौ ओठवा पे’ को गुंजन सिंह ने ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) के साथ मिलकर गाया है जिसे 14 करोड़ यानी 140 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 6.6 लाख यूजर्स इस पर लाइक का बटन दबा चुके हैं. ये गाना ऑफिशियल यूट्यूब (Youtube) चैनल गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट (Gunjan Singh Entertainment) पर फरवरी 2021 में रिलीज किया गया था जिसमें दो प्रेमी कॉल पर रोमांटिक बातें करते दिखते हैं. इस मगही गाने को अमन अलबेला ने लिखा है, जबकि संगीत से आर्या शर्मा ने सजाया है. गाने की परिकल्पना राकेश सिंह मारू की है, जबकि वीडियो के डायरेक्टर सुशांत सिंह और कुमार चंदन हैं.
अभिनेता भोजपुरी के बहुमुखी कलाकार हैं जो हर तरह के अंदाज में फैंस को लुभाते हैं. बोलबम सॉन्ग में जहां उन्होंने शिवभक्त बनकर फैंस को इंप्रेस किया तो वहीं एक गाने में वे संस्कारी बेटे के रूप में दिखे. मालूम हो कि हाल ही में भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह ने अपना एक नया सॉन्ग रिलीज किया है और उनके म्यूजिक एल्बम का टाइटल है ‘कलयुग के श्रवण कुमार’ (Kalyug Ke Sharwan Kumar) है. ‘कलयुग के श्रवण कुमार’ वीडियो में एक कपल तीर्थ पर जाने की तैयारी करता है और जब माता-पिता को साथ ले जाने की बात आती है तो पुत्र वधु कहती है कि ‘दूर के सफर में इन बुड्ढा-बुड्ढी को लेकर क्या करेंगे…’और मुंह फेर लेती है…फिर एक दूसरा बेटा घर से निकलता है और जोर से फटकार लगाते हुए कहता है, ‘खबरदार भाभी..संस्कार नाम की कोई चीज होती है कि नहीं…मां-बाप को भगवान का रूप होते हैं..’
वहीं दूसरी ओर उनका फनी सॉन्ग ‘भोला जी किये भक्त को कॉल’ (Bhola Ji Kiye Bhakt Ko Call) को भी खूब पसंद किया जा रहा है जिसे उन्होंने अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) के साथ तैयार किया है. गुंजन हालिया लॉन्च हुए ‘बाबा शादी मोर कराई दs लभर से’ में एक प्रेमी की भूमिका में दिखते हैं.
No comments:
Post a Comment