Kiccha Sudeep Film Collection: किच्चा सुदीप की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'विक्रांत रोणा'' के हिंदी वर्जन को सलमान खान ने प्रेजेंट किया था. इसके फर्स्ट वीकेंड का कलेक्शन सच में चौंकाने वाला है.
Vikrant Rona Weekend Box Office Collection: कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) की फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ (Vikrant Rona) ने कमाई के मामले में तेजी से रफ्तार पकड़ी है. अपने फर्स्ट वीकेंड पर यह एक शानदार कलेक्शन करने में कामयाब रही. इस कारण यह वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में 115-120 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई.
बीते गुरुवार को रिलीज हुई ‘विक्रांत रोणा’ की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग कुछ खास नहीं रही थी. कन्नड़ दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया, मगर हिंदी बेल्ट में दर्शकों ने इस फिल्म को कुछ खास भाव नहीं दिया. जबकि सलमान खान का नाम फिल्म से जुड़े होने की वजह से बॉक्स ऑफिस पर दूसरी साउथ फिल्मों की तरह इसके भी ब्लॉकबस्टर साबित होने की उम्मीद जताई जा रही थी. सलमान ने इस फिल्म के प्रेजेंटर रहे हैं. यह फिल्म कन्नड़, हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज हुई है.
एक दिन में की 29 करोड़ की कमाई
फिलहाल मेकर्स के लिए राहत की बात ये है कि ‘विक्रांत रोणा’ का अब पूरे देश भर में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के चौथे दिन यानि रविवार को ‘विक्रांत रोणा’ करीब 29 करोड़ का बिजनेस करने में सफल रही है. यह आंकड़ा रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ की कमाई से बहुत ज्यादा है. ‘शमशेरा’ तो अपने पहले पूरे हफ्ते में भी 40 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई.
फिर से बढ़ी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
‘विक्रांत रोणा’ (Vikrant Rona) की रफ्तार में तेजी आने से इस फिल्म से एक बार फिर उम्मीदें बढ़ गई हैं. इस फिल्म में किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) के साथ जैकलीन फर्नांडिस, निरुप भंडारी और नित्या अशोक ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. सुरक्षा कारणों से पब्लिक प्लेस पर जाने से बच रहे सलमान खान इस फिल्म के प्रमोशन में शामिल हुए थे. इससे जाहिर है कि यह फिल्म उनके लिए कितनी खास है. इस फिल्म के हिंदी वर्जन को उन्होंने प्रेजेंट किया था. किच्चा सुदीप के साथ उनके करीबी संबंध की भी खूब चर्चा होती रहती है.
No comments:
Post a Comment