उत्तर प्रदेश चुनाव 2022: नाम लिखवाओ और 300 यूनिट बिजली मुफ्त पाओ', चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने चल दिया बड़ा दांव! - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday 18 January 2022

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022: नाम लिखवाओ और 300 यूनिट बिजली मुफ्त पाओ', चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने चल दिया बड़ा दांव!

 

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav) में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav News) ने वोटरों को लुभाने के लिए बड़ा दांव चला है. समाजवादी पार्टी कल से 300 यूनिट बिजली फ्री देने के लिए नाम लिखवाओ अभियान का आगाज करने जा रही है. 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कर चुके अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी कल से नाम लिखवाओ अभियान चलाएगी. इसके तहत लोगों को नाम लिखवाने के लिए कहा गया है, ताकि सरकार बनने पर उन्हें मुफ्त बिजली दी जा सके.लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि समाजवादी पार्टी कल (बुधवार) से इसका अभियान चलाने जा रही है. जो लोग 300 यूनिट फ्री बिजली चाहते हैं वह लोग रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें. इसलिए यह अपील है कि जिनके पास वर्तमान में घरेलू कनेक्शन है, उनके बिजली बिल पर जो नाम लिखकर आता है, वही नाम लिखवाएं.अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जिनके पास अभी घरेलू बिजली कनेक्शन नहीं है और जो भविष्य में लेने वाले हैं, वह लोग आधार कार्ड और राशन कार्ड में लिखा नाम ही लिखवाएं. उन्होंने कहा कि यह अभियान कल से शुरू होने जा रहा है. अपना नाम लिखवाएं और 300 यूनिट फ्री बिजली पाएं. बता दें कि बीते दिनों अखिलेश यादव ने वादा किया था कि 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त दी जाएगी. साथ ही किसानों की पूरी सिंचाई मुफ़्त होगी. 

No comments:

Post a Comment