eShram Card: जाने eSharm Card के बारे मैं सबकुछ। जाने कैसे बना सकते है आप अपना eSharm Card घर बैठे। क्या हैं esharm card के फायदे। - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday 18 January 2022

eShram Card: जाने eSharm Card के बारे मैं सबकुछ। जाने कैसे बना सकते है आप अपना eSharm Card घर बैठे। क्या हैं esharm card के फायदे।

 

eShram Card: ₹1000 की दूसरी क़िस्त मिलेगी हर महीने बैंक में, ऐसे चेक करे?





e shram bhatta 2022 : e shram card  के अंतर्गत पंजीकृत सभी श्रमिकों को प्रतिमाह ₹1000 का आर्थिक लाभ दिया जाएगा , इसके लिए राज्य सरकार अपने-अपने स्तरों पर कार्य कर रही है और सरकार के तरफ से इस योजना के अंतर्गत भत्ते की राशि भेजने का कार्यक्रम भी शुरू कर दिया गया है । श्रम विभाग के अनुसार 90% तक मजदूरों का पंजीकरण हो चुका है और बाकी बचे लोग जल्द से जल्द अपना पंजीकरण e shram card 2022 के अंतर्गत करवा ले ।


क्या-क्या मिलती है सुविधा
-श्रम कार्ड के जरिये लोगों को इलाज में भी आर्थिक सहायता दी जाएगी. गर्भवती महिलाओं को बच्चों के भरण-पोषण के लिए राशि दी जाएगी. मकान बनवाने के लिए सरकार की तरफ से धनराशि दी जाएगी. बच्चे की पढ़ाई के लिए भी सरकार आर्थिक मदद देगी.


ई-श्रम कार्ड पूरे देश में स्वीकार्य है। इसके कई फायदे हैं, पोर्टल से जुड़ने वाले श्रमिकों को जहां यूपी सरकार मार्च तक 500 रुपये महीना दे रही है, वहीं रजिस्ट्रेशन के बाद श्रमिकों को दुर्घटना बीमा की भी सुविधा मिलती है। PMSBY के तहत आंशिक विकलांगता पर 1 लाख रुपये और स्थायी विकलांगता पर 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा।

E-Shram Card: अगर आप भी चाहते हैं ई-श्रम कार्ड बनवाना, तो ये दस्तावेज जरूर रखें पास में, इन दो तरीकों से बनवा सकते हैं कार्ड


ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए कुछ दस्तावेजों का पास में होना बेहद जरूरी है। इसमें आपके पास सबसे पहले तो आधार कार्ड होना चाहिए। इसके बाद इस कार्ड को बनवाने के लिए आपके बैंक खाते की जानकारी भी चाहिए होती है। वहीं, आखिर में आपको एक मोबाइल नंबर भी चाहिए होगा। इन तीनों चीजों का आपके पास होना बेहद जरूरी है।


योजना से जुड़ी खास बातें

  • ई-श्रम कार्ड योजना के तहत श्रमिकों के बैंक खाते में प्रतिमाह 1000 रुपये भेजे जायेगें.

  • ई-श्रम कार्ड धारकों को राज्य की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ स्वत: मिलना शुरू हो जायेगा.

  • ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन करने वालों को पेंशन की सुविधा भी मिलेगी.

  • ठेला, रिक्शा, ई-रिक्शा, रेहड़ी, फेरी वाले, निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के अलावा असंगठित क्षेत्र (unorganized sector) के श्रमिकों को इस योजना का लाभ मिलेगा.

  • e-Shram card bhatta yojana के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगारों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा.

  • सभी पंजीकृत श्रमिक इस भत्ता योजना का लाभ ले सकेंगे.

  • ई-श्रम कार्ड योजना के तहत जो भी पैसे श्रमिकों को दिये जायेंगे, DBT (Direct benefit transfer) के जरिये सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जायेगी.

  • e-shram card bhatta योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी आवेदकों को मिलेगा.

  • ई-श्रम कार्ड के तहत पंजीकृत सभी कामगारों को केंद्र एवं राज्य की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा.

  • प्रवासी श्रमिकों, निर्माण श्रमिकों, प्लेटफॉर्म श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडर्स, घरेलू श्रमिकों, कृषि श्रमिकों सहित सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को आर्थिक सहायता दी जायेगी.


अगर आप ई-श्रम कार्ड बनवाकर इसका लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आप दो तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। पहला तरीका ये है कि आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके ये कार्ड बनवा सकते हैं।



No comments:

Post a Comment